क्रिकेट व्यक्तिगत और टीम कीर्तिमानों से धनी रहा है। एक खेल, जो इंग्लैंड में अपनी शुरुआत देखता है, अब दुनिया के बहुत सारे देशों में खेला जाता है। हालाँकि कुछ चुनिंदा ही देश हैं जो रेगुलर देश हैं इस खेल के। टेस्ट क्रिकेट, एकदिवसीय और टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के नियमित फॉर्मेट हैं जिनमें टेस्ट सबसे पुराना तो एकदिवसीय सबसे ज्यादा खेला जाने वाला प्रारूप है। टी20 तो बस हाल के दशक में शुरू हुआ है। ज्यादा मैच और इसलिए रिकॉर्डबुक में ज्यादा बदलाव। आज हम बात करेंगे सबसे तेज़ 11000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में।
5. जैक्स कैलिस
२००५ के सर गैरफील्ड सोबर्स ट्रॉफी विजेता जैक्स कैलिस ऐसे बल्लेबाज़ों की सूची में पांचवें पायदान पर हैं जिन्होंने सबसे तेज़ 11000 एकदिवसीय रन बनाये हैं। दुनिया के सबसे बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार कैलिस, जिन्होंने अपने करीबन १८ साल लम्बे करियर में ३२८ एकदिवसीय मैच खेले, ने अपना ११०००वां रन अपने ३०७वें मैच के २९३वीं पारी में बनाया था।
जब कैलिस ने अपने करियर का ये आंकड़ा छुआ तो वो क्रिकेटरों के ऐसे इलीट क्लब के चौथे ऐसे खिलाडी थे जिन्होंने सबसे कम पारियों में ११००० रन बनाये थे। कैलिस ने ये चौथा स्थान पाकिस्तान के महान बल्लेबाज़ इंज़माम-उल-हक़ से छीना था जिन्होंने ११००० रनों के लिए ३२४ पारियां खेली थी।
जब दक्षिण अफ्रीका के इस शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ ने नवंबर ८, २०१० को संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में दुबई खेल सिटी स्टेडियम में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपना ११०००वां रन लिया था, तब ११००० रन बनाने वाले वो दुनिया के छठे खिलाड़ी थे।
4. सौरव गांगुली
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली, जो सबसे तेज़ ६०००, ७०००, ८०००, ९०००, और १०००० रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों के टॉप पांच में भी शामिल हैं, ऐसे बल्लेबाज़ों की सूची में चौथे पायदान पर हैं जिन्होंने सबसे तेज़ 11000 एकदिवसीय रन बनाये हैं। गांगुली, जिन्होंने अपने करीबन १५ साल लम्बे करियर में ३११ एकदिवसीय मैच खेले, ने अपना ११०००वां रन अपने २९८वें मैच के २८८वीं पारी में बनाया था।
जब गांगुली ने अपने करियर का ये आंकड़ा छुआ तो वो क्रिकेटरों के ऐसे इलीट क्लब के दूसरे ऐसे खिलाडी थे, अपने लम्बे समय के सलामी बल्लेबाज़ी के साझेदार और हमवतन सचिन तेंदुलकर के ठीक पीछे, जिन्होंने सबसे कम पारियों में ११००० रन बनाये थे। गांगुली ने ये स्थान पाकिस्तान के मध्यम क्रम बल्लेबाज़ इंज़माम-उल-हक़ से छीना था जो गांगुली के पहले इस सूची के दूसरे स्थान पर काबिज़ थे।
जब पूर्व भारतीय कप्तान ने अगस्त २७, २००७ को मेज़बान इंग्लैंड के विरुद्ध बर्मिंघम के एज़बेस्टन मैदान पर अपना ११००० रन पूरा किया तब ११००० रन बनाने वाले वो दुनिया के चौथे खिलाड़ी थे। २८२ रनों के टारगेट के पीछा करने वाली भारतीय टीम के लिए गांगुली ने पारी की शुरुआत करते हुए १०४ गेंदों पर ७२ की पारी खेली पर भारत को हार से बचा नहीं पाए और भारत ये मैच ४२ रनों से हार गया।
3. रिकी पोंटिंग
२००६ के सर गैरफील्ड सोबर्स ट्रॉफी विजेता रिकी पोंटिंग, जो सबसे तेज़ १०००० रन बनाए वाले शीर्ष पांच खिलाड़ियों में भी शामिल हैं, ऐसे बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं जिन्होंने सबसे तेज़ 11000 एकदिवसीय रन बनाये हैं। पूर्व कंगारू कप्तान, जिन्होंने अपने करीबन १७ साल लम्बे करियर में ३७५ एकदिवसीय मैच खेले, ने अपना ११०००वां रन अपने २९५वें मैच के २८६वीं पारी में बनाया था।
In India: Politics & Entertainment
जब पोंटिंग ने अपने करियर का ये आंकड़ा छुआ तो वो क्रिकेटरों के ऐसे इलीट क्लब के दूसरे ऐसे खिलाडी थे जिन्होंने सबसे कम पारियों में ११००० रन बनाये थे, एक स्थान जो उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से छीना था। पोंटिंग ने जब अपना ११००० रन पूरा किया तब ११००० रन बनाने वाले वो दुनिया के पांचवे खिलाड़ी थे।
फरवरी २४, २००८ को मेहमान भारत के ख़िलाफ़ सीबी त्रिकोणीय सीरीज़ के सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुक़ाबले में नंबर ३ पर आके पोंटिंग ने १२४ गेंदों पर १३९ रनों की आतिशी पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने ३१७ रनों का विशाल स्कोर बनाया। ३१८ रनों का पीछा करती भारतीय टीम गौरम गंभीर के ११९ गेंदों पर ११३ रनों की जुझारू पारी के बावजूद उस स्कोर के आस पास भी नहीं पहुँच पायी।
2. सचिन तेंदुलकर
२०१० के सर गैरफील्ड सोबर्स ट्रॉफी विजेता सचिन तेंदुलकर, जो सबसे तेज़ ९०००, और १०००० रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों के टॉप पांच में भी शामिल हैं, ऐसे बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं जिन्होंने सबसे तेज़ 11000 एकदिवसीय रन बनाये हैं। दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में शुमार तेंदुलकर, जिन्होंने अपने करीबन २३ साल लम्बे करियर में ४६३ एकदिवसीय मैच खेले, ने अपना ११०००वां रन अपने २८४वें मैच के २७६वीं पारी में बनाया था।
जब सचिन ने अपने करियर का ये आंकड़ा छुआ तो वो क्रिकेट के पहले ऐसे खिलाडी थे जिन्होंने ११००० रन बनाये थे और अपने पारियों के आंकड़ों की वजह से वो अगले १७ साल सबसे तेज़ ११००० रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची के शीर्ष पर थे।
जनवरी २८, २००२ को जब कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर मेहमान इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेलते हुए सचिन ने अपने ११००० रन पूरे किये थे तब वो इंग्लैंड के २१९ रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की पारी की शुरुआत करने आये थे सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग के साथ। सचिन ने इस मैच में ६७ गेंदों पर नाबाद ८७ रनों की दमदार पारी खेल कर भारत को ३० ओवर में ही जिता दिया था।
1. विराट कोहली
२०१७ के सर गैरफील्ड सोबर्स ट्रॉफी विजेता भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, जो सबसे तेज़ ४०००, ५०००, ६०००, ७००० के टॉप पांच में भी शामिल हैं और सबसे तेज़ ८०००, ९००० और १०००० रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं, ऐसे बल्लेबाज़ों की सूची में शीर्ष पर हैं जिन्होंने सबसे तेज़ 11000 एकदिवसीय रन बनाये हैं। कोहली, जो इस सूची के एकमात्र ऐसे खिलाडी हैं जो अभी खेल रहे हैं, ने अपना ११०००वां रन अपने २३०वें मैच के २२२वीं पारी में बनाया था।
जब कोहली ने अपने करियर का ये आंकड़ा छुआ तो वो क्रिकेट के नौवें ऐसे खिलाडी थे जिन्होंने ११००० रन बनाये थे और अपने पारियों के आंकड़ों की वजह से उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर का १७ साल पुराना कीर्तिमान अपने नाम किया था।
जून १६, २०१९ को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप २०१९ के ओल्ड ट्रैफर्ड, मेनचेस्टर के एक मुक़ाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के विरुद्ध खेलती भारतीय टीम के लिए नंबर ३ पर उतरते हुए भारतीय कप्तान ने ६५ गेंदों में ७७ रनों की पारी खेली और भारत ने ३३६ रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बारिश प्रभावित इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम डकवर्थ-लेविस के अनुसार ८९ रनों से हार गयी।