क्रिकेट बल्लेबाज़ों का खेल माना जाता रहा है इस कारण से भी कि बल्लेबाज़ों की धूम ज्यादा रही है इस खेल में। चाहे हो वो व्यक्तिगत बल्लेबाज़ी कीर्तिमान या रहे कीर्तिमान साझेदारी का- बहुत है क्रिकेट में। तो आइये आज बात करते हैं सबसे तेज़ 8000 एकदिवसीय रन बनाने वाले पांच शीर्ष बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने अपने दौर में क्रिकेट पर राज किया है।
5. रोहित शर्मा
अपनी सुस्त जादूगरी, जिसने भारत को बहुत से मैच जिताये हैं, के कारण प्रसिद्द रोहित शर्मा सबसे तेज़ 8000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की इस सूची के पांचवें पायदान पर हैं। सलामी बल्लेबाज़ शर्मा ने अपने ८००० रन २०६वें एकदिवसीय मैच की २००वीं पारी में बनाये थे।
जब शर्मा ने अपने ८००० रन पूरे किये तो उनसे पहले और उनसे तेज़ ८००० रन बन चुके थे। मतलब, रोहित शर्मा कभी भी इस सूची के शीर्ष के दावेदार नहीं थे। शर्मा ने ये मुक़ाम मार्च १३, २०१९ को दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला (अब अरुण जेटली) मैदान पर मेहमान ऑस्ट्रेलिया टीम के ख़िलाफ़ हासिल किया। उस मैच में अर्धशतक ज़माने वाले रोहित शर्मा मैच के नतीजे के हिसाब से ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और २७३ के स्कोर का पीछा करती भारत की टीम ३५ रनों से मुक़ाबला हार गयी।
In India: Politics & Entertainment
4. सौरव गांगुली
महाराजा नाम के प्रशंसकों में मशहूर सौरव गांगुली सबसे तेज़ 8000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। खब्बू सलामी बल्लेबाज़ गांगुली ने अपने ८००० रन अपने २०८वें एकदिवसीय मैच की २००वीं पारी में बनाये थे।
जब गांगुली ने अपने ८००० रन पूरे किये तो वो ऐसा करने वाले बल्लेबाज़ों में सबसे तेज़ थे। मतलब, सौरव गांगुली इस सूची के शीर्ष पर करीबन १३ साल रहे जब दक्षिण अफ्रीकी एबी डिविलियर्स ने उनसे ये कीर्तिमान छीन लिया। गांगुली ने ये मुक़ाम नवंबर ९, २००२ को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर मेहमान वेस्टइंडीज टीम के ख़िलाफ़ हासिल किया।
उस मैच में सहवाग के साथ पारी की शुरुआत करने वाले गांगुली ने ९९ गेंदों पर ७८ रनों की पारी खेली। नतीजे के हिसाब से ये मैच भारत के पक्ष में नहीं रहा और भारत के २८० के स्कोर का पीछा करती वेस्टइंडीज की टीम ने सात विकेट से ये मुक़ाबला जीत लिए था।
3. एबी डिविलियर्स
क्रिकेट के सुपरमैन कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स सबसे तेज़ 8000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। मध्य क्रम बल्लेबाज़ डिविलियर्स ने अपना ८००० रन अपने १९०वें एकदिवसीय मैच की १८२वीं पारी में बनाये थे।
जब डिविलियर्स ने अपने ८००० रन पूरे किये तो वो ऐसा करने वाले बल्लेबाज़ों में सबसे तेज़ थे। मतलब, उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के करीबन १३ साल पुराने कीर्तिमान को अपने नाम किया था। एबी ने ये मुक़ाम अगस्त २६, २०१५ को डरबन के किंग्समीड मैदान पर मेहमान न्यूज़ीलैंड टीम के ख़िलाफ़ हासिल किया। उस मैच में पहले खेलती दक्षिण अफ्रीकी टीम के नंबर ४ पर उतरने वाले डिविलियर्स ने ४८ गेंदों पर ६४ रनों की आतिशी पारी खेली। नतीजे के हिसाब से ये मैच दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में रहा और उनके २८४ के स्कोर का पीछा करती न्यूज़ीलैण्ड की टीम २२१ रनों पर आउट हो गयी।
2. हाशिम अमला
सबसे तेज़ 2000, 3000, 4000, 5000, 6000, 7000 एकदिवसीय रन बनाने वाले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हाशिम अमला सबसे तेज़ 8000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। सलामी बल्लेबाज़ अमला ने अपना ८००० रन अपने १७९वें एकदिवसीय मैच की १७६वीं पारी में बनाये थे।
हालाँकि जब अमला ने अपने ८००० रन पूरे किये तो वो ऐसा करने वाले बल्लेबाज़ों में दूसरे सबसे तेज़ बल्लेबाज़ थे। मतलब, उनसे पहले और कम पारियों में ये रन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बना रखे थे। अमला ने ये मुक़ाम जून १९, २०१९ को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप २०१९ के मुक़ाबले में बर्मिंघम के एज़बैस्टन मैदान पर न्यूज़ीलैंड टीम के ख़िलाफ़ हासिल किया। उस मैच में पहले खेलती दक्षिण अफ्रीकी टीम के सलामी बल्लेबाज़ अमला ने ८३ गेंदों पर ५५ रनों की पारी खेली। नतीजे के हिसाब से ये मैच दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में नहीं रहा और उनके २४२ के स्कोर का पीछा करती न्यूज़ीलैण्ड की टीम चार विकेट से ये मुक़ाबला जीत गयी।
1. विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे तेज़ 8000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में शीर्ष स्थान पर हैं। उच्च क्रम बल्लेबाज़ कोहली ने अपना ८००० रन अपने १८३वें एकदिवसीय मैच की १७५वीं पारी में बनाये थे।
जब कोहली ने अपने ८००० रन पूरे किये तो वो ऐसा करने वाले बल्लेबाज़ों में सबसे तेज़ बल्लेबाज़ थे। मतलब, उन्होंने सबसे तेज़ ८००० रन बनाने का डिविलियर्स का करीबन २ साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त किया था। विराट ने ये मुक़ाम जून १५, २०१७ को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी २०१७ के मुक़ाबले में बर्मिंघम के एज़बैस्टन मैदान पर बांग्लादेश टीम के ख़िलाफ़ हासिल किया। उस मैच में लक्ष्य का पीछा करती भारतीय टीम के नंबर ३ बल्लेबाज़ी क्रम पर उतरे कोहली ने ७८ गेंदों पर ९६ रनों की आतिशी पारी खेली। नतीजे के हिसाब से ये मैच भारत के पक्ष में रहा और उनके २६५ के स्कोर का पीछा करती भारतीय टीम नौ विकेट से ये मुक़ाबला जीत गयी।