नई दिल्ली। पूर्व राज्सभा सदस्य एवं मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में राज्यसभा सदस्य के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कमाए गए सारे वेतन और अन्य भत्ते को प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने की घोषणा की है।
तेंदुलकर ने अपने छह साल के कार्यकाल में 90 लाख रुपए सैलरी के रूप में कमाए जबकि अन्य भत्ता को मिलाया जाए तो यह काफी बड़ी रकम हो जाती है।
सचिन तेंदुलकर के द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद उनकी तारीफ हर जगह हो रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी सचिन के द्वारा उठाए हुए कदम की तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा दी गई राशि से जरूरत मंदो को सहायता की जाएगी।
सचिन ने अपने कार्यकाल में 185 परियोजना को स्वकृति दी जिसमे जम्मू कश्मीर में एक स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में 7.5करोड़ रुपये शामिल है। इसके अलावे उन्होंने आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र में एक -एक गांव को गोद लिया है।