क्रिकेट में सीमित ओवर क्रिकेट की सबसे ज्यादा गूँज रही है। ज्यादा मैच, ज्यादा जीत-हार और ज्यादा कीर्तिमान। टी20 तो पिछले १०-१२ साल में ही आया है, एकदिवसीय दशकों से चल रहा है, इसलिए सबसे ज्यादा मैच और सबसे ज्यादा कीर्तिमान, टेस्ट क्रिकेट से भी ज्यादा। आज हम उन 5 क्रिकेटरों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने सबसे तेज़ 10000 एकदिवसीय रन बनाये हैं।
5. जैक्स कैलिस
विश्व के पूर्व नंबर १ हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस सबसे तेज़ 10000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के तब की बैटिंग के मुख्य खिलाड़ी कैलिस ने अपना १०००० रन अपने २८६वें एकदिवसीय मैच की २७२वीं पारी में बनाया था।
अगर सबसे कम पारियों को आधार मानें तो जब कैलिस ने जब ये आंकड़ा छुआ था तो वो ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज़ थे। अपनी अभेद्य रक्षण तकनीक के लिए प्रसिद्द कैलिस ने अपने करियर का ये पड़ाव जनवरी २३, २००९ को दक्षिण अफ़्रीकी टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के विरूद्व सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पार किया था।
मैच में २७० रनों का पीछा करती दक्षिण अफ्रीका टीम में अपने नियमित क्रम नंबर ३ पर आके कैलिस ने ७२ गेंदों पर ६० रनों की पारी खेली। प्रोटीज टीम ने ये मैच ३ विकेट से जीता था।
4. रिकी पोंटिंग
विश्व के पूर्व नंबर १ बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग, सबसे तेज़ 10000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया के तब की बैटिंग के मुख्य खिलाड़ी पोंटिंग ने अपना १०००० रन अपने २७२वें एकदिवसीय मैच की २६६वीं पारी में बनाया था।
अगर सबसे कम पारियों को आधार मानें तो जब पोंटिंग ने जब ये आंकड़ा छुआ था तो वो ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ थे। दांय हाथ के बल्लेबाज़ पोंटिंग, जो अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते थे, ने अपने करियर का ये पड़ाव मार्च २४, २००७ को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप २००७ के एक मुक़ाबले में वार्नर पार्क, सेंट किट्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पार किया था।
मैच में पहले खेलती ऑस्ट्रेलिया की टीम के नंबर ३ क्रम पर उतरे पोंटिंग ने ९१ गेंदों पर ९१ रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया ने ३७७ रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करती दक्षिण अफ्रीकी टीम २९४ पर ढेर हो गयी।
3. सौरव गांगुली
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ गांगुली सबसे तेज़ 10000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। भारतीय उच्च क्रम के खिलाड़ी गांगुली ने अपना १०००० रन अपने २७२वें एकदिवसीय मैच की २६३वीं पारी में बनाया था।
In India: Politics & Entertainment
अगर सबसे कम पारियों को आधार मानें तो जब गांगुली ने जब ये आंकड़ा छुआ था तो वो ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ थे। बांय हाथ के बल्लेबाज़ सौरव गांगुली, जो अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते थे, ने अपने करियर का ये पड़ाव अगस्त ३, २००५ को इंडियन आयल कप के एक मैच में रनगिरि दम्बुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पार किया था।
सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग के साथ पारी की शुरुआत करने वाले गांगुली ने ११० गेंदों पर ५१ रनों की पारी खेली। भारत की टीम ने इस मैच में मात्र २२० रन बनाये जिसका पीछा करती पडोसी श्रीलंकाई टीम ने ४८ ओवरों में ही मैच जीत लिया।
2. सचिन तेंदुलकर
महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर सबसे तेज़ 10000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। विज़डन भारत के सबसे शानदार उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित तेंदुलकर ने अपना १०००० रन अपने २६६वें एकदिवसीय मैच की २५९वीं पारी में बनाया था।
अगर सबसे कम पारियों को आधार मानें तो जब सचिन ने जब ये आंकड़ा छुआ था तो वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ थे। और उन्होंने जितनी पारियों में ये आंकड़ा छुआ था उसके कारण वो अगले १७ साल से भी ज्यादा इस सूची के सबसे ऊपर रहे, जब हमवतन विराट कोहली ने ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
राहुल द्रविड़ के साथ पारी की शुरुआत करने वाले सचिन ने इस मैच में १२५ गेंदों में १३९ रनों की आतिशी पारी खेली और भारत ने पहले खेलते हुए विपक्षी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए ३०० रनों का लक्ष्य निर्धारित किया जिसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ११८ रनों से ये मुक़ाबला हार गयी।
1. विराट कोहली
सबसे तेज़ ८००० और ९००० रन बनाने वाले विराट कोहली सबसे तेज़ 10000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की इस सूची के भी शीर्ष पर हैं। भारतीय बल्लेबाज़ी की धुरी कोहली ने अपना १०००० रन अपने २१३वें एकदिवसीय मैच की २०५वीं पारी में बनाया था।
विराट कोहली ने अपने करियर का ये पड़ाव अक्टूबर २४, २०१८ को विशाखापत्तनम के डा. वाई एस राजशेखर रेड्डी आंध्र क्रिकेट संघ- विशाखापत्तनम जिला क्रिकेट संघ क्रिकेट स्टेडियम में दौरे पर आयी वेस्टइंडीज़ टीम के विरुद्ध पार किया था।
मैच में पहले खेलती भारत की टीम के बल्लेबाज़ी क्रम ३ पर आके कोहली ने १२५ गेंदों पर १३९ रनों की आतिशी पारी खेली और भारत ने ३२१ रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में हैरतअंगेज़ बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम में मैच ड्रा करा लिया।