आज का विषय हैं क्रिकेटर जो अमीर से ग़रीब बन गए। निसंदेह क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें किसी भी खिलाड़ी को नाम और सम्मान के साथ-साथ बहुत सारा पैसा कमाने का मौका भी मिलता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि यदि कोई खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर नाम कमा लेता है तो उसके वर्तमान के साथ-साथ उसका भविष्य भी सुरक्षित हो जाता है। आज ऐसे बहुत से क्रिकेटर हैं जो शुरू में गरीब थे लेकिन अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्होंने काफ़ी नाम और पैसा कमा लिया है।
लेकिन आपको बता दें कि क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट में पैसा कमाया और वह अमीर बने। परंतु जैसे ही उनका क्रिकेट करियर खत्म हुआ वह गरीब बन गए। आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अमीर से गरीब बन गए। ये हैं क्रिकेटर जो अमीर से ग़रीब बन गए:
1. अरशद खान (पाकिस्तान)
अरशद खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक बहुत ही बेहतरीन और शानदार स्पिन गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 1997-99 के मध्य पाक की राष्ट्रीय टीम के लिए खेला था। जान लें कि उन्होंने 2006 में क्रिकेट से संयास ले लिया था। उस दौरान उन्होंने 58 वनडे मैच और 9 टेस्ट मैच खेले थे।
ये भी पढ़ें: 10 फ़ीफ़ा विश्व कप फ़ाइनल मैच, जो हैं यादगार
पाकिस्तान के लिए अरशद खान ने खेलकर काफ़ी पैसा और नाम कमाया। परंतु जब उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया तो उनके लिए परेशानी का दौर शुरू हो गया। इन सभी परेशानियों के कारण वह पाकिस्तान से अपने परिवार को लेकर ऑस्ट्रेलिया चले गए और अब वह सिडनी में टैक्सी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। सूची में शामिल ये पाकिस्तानी क्रिकेटर जो अमीर से ग़रीब बन गए।
2. क्रिस केर्न्स (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी क्रिस केर्न्स एक बहुत ही बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी थे। बता दें कि रिचर्ड हेडली के बाद इसी खिलाड़ी ने उनकी कमी को पूरा किया था। उन्होंने संसार भर में अच्छा प्रदर्शन करके नाम कमाया था।
ये भी पढ़ें: टेनिस के 3 युवा खिलाड़ी जो पिछले 3 वर्षों में निट्टो एटीपी फाइनल में पहुंचे
क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उन्होंने हीरो का बिजनेस शुरू कर दिया था। जिसमें उन्हें काफ़ी नुक़सान झेलना पड़ा। क्रिस केर्न्स को आर्थिक तंगी के चलते अपने परिवार का पालन करने के लिए ड्राइविंग और ट्रक धोने का काम करना पड़ा। सूची में शामिल ये नामी क्रिकेटर जो अमीर से ग़रीब बन गए।
3. मैथ्यू सिन्क्लेयर (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू सिन्क्लेयर का नाम भी अमीर से ग़रीब होने वाले खिलाड़ियों में आता है। उन्होंने कई साल तक क्रिकेट खेला है और वह ऐसे खिलाड़ी थे जिनको, उनके पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाने के लिए याद किया जाता है।
ये भी पढ़ें: 3 करियर रिकॉर्ड्स जो सेरेना विलियम्स 2020 में प्राप्त कर सकती हैं
मैथ्यू सिन्क्लेयर ने 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। परंतु इसके बाद ही उनके सामने अपने परिवार को चलाने की समस्या हो गई। अपने परिवार को पालने के लिए उन्होंने नौकरी की और अब वह रियल स्टेट कंपनी में काम कर रहे हैं। सूची में शामिल ये कीवी क्रिकेटर जो अमीर से ग़रीब बन गए।
4. जनार्दन नवेले (भारत)
नवेले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेला करते थे। बता दें कि यह उस समय की बात है जब 1932 में क्रिकेट की शुरुआत ही हुई थी। उस दौर में खिलाड़ियों को अधिक पैसा नहीं मिलता था।विकेटकीपर जनार्दन नवेले उन क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक थे जो क्रिकेट खेलना छोड़ने के बाद अमीर से गरीब हो गए थे।
ये भी पढ़ें: कौन बेहतर है विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी में?
उन्हें भी क्रिकेट छोड़ने के बाद काफ़ी मुश्किलों का और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। बता दें कि उन्होंने बहुत संघर्ष किया था जिसके चलते एक चीनी मिल में उन्हें चौकीदार की नौकरी करनी पड़ी थी। सूची में शामिल ये भारतीय क्रिकेटर जो अमीर से ग़रीब बन गए।
5. एडम हॉलियोक (इंग्लैंड)
एडम हॉलियोक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी थे। उनको अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान कभी भी पैसे की तंगी नहीं हुई थी। लेकिन जब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया तो उन्हें बहुत आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा।
2007 में एडम हॉलियोक ने जब क्रिकेट से अलविदा कहा तो उन्हें पैसों की बहुत परेशानी होने लगी। उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट में काम करके अपने परिवार को पालना शुरू किया। सूची में शामिल ये अंग्रेज़ क्रिकेटर जो अमीर से ग़रीब बन गए।
ये भी पढ़ें: शीर्ष 10 जीत बेयर्न म्यूनिख के
ये थे क्रिकेटर जो अमीर से ग़रीब बन गए।अगर आप ऐसे किसी क्रिकेटर को जानते हैं जिनको इस सूची में होना चाहिए था, तो लिखना ना भूलें उनके बारे में कमेंट्स में।
Hello Friends, join our Telegram Channel via this link:
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 15, 2020
SportsCrunch?⚽️?
Cricket, Football, Tennis and every popular sports news, views, opinions and updates at your finger tips.https://t.co/0dzACSB5V8