साल खत्म होने के साथ टेनिस की दुनिया में होने वाली निट्टो एटीपी को ग्रैंड स्लैम के बाद टेनिस की दूसरी सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी मानी जाती है। पिछले साल इस ट्रॉफी का ताज फेडरर और नोवाक जोकोविच के सिर चढ़ा था। वहीं 2016 में इस ट्रॉफी के हकदार एंडी मरे के साथ इनरोड थे।
हालांकि, पिछले 3 वर्षों में इस ट्रॉफी को जीतने वाले टॉप 3 के कुछ नए विजेता सामने आए हैं। आइए उन 3 टूर्नामेंटों पर ध्यान दें जहां हर बार नई पीढ़ी के बीच एक नया विजेता उभरा।
2017: ग्रिगोर दिमित्रोव की जीत
बात अगर साल 2017 की करें तो सबसे प्रतिभाशाली कैरियर बल्गेरियाई का रहा। इनका करियर उस साल वर्ल्ड नंबर 3 की उच्च रेटिंग तक बढ़ गया। उसी वर्ष उन्होंने सिनसिनाटी में अपना पहला मास्टर्स 1000 खिताब भी जीता।
वहीं, इसी साल दिमित्रोव ने लंदन में अपना सबसे बड़ा कैरियर का खिताब भी जीता था। उन्होंने सेमीफाइनल में अमेरिका के जैक सॉक और फाइनल में बेल्जियम के डेविड गोफिन को हराया और इस तरह से ट्रॉफी का ताज अपने नाम कर लिया।
2018: ज्वरेव की ख़िताबी जीत
20 साल की उम्र में वर्ल्ड नंबर 3 और 2 बार मास्टर्स 1000 चैंपियन ज्वेरेव अपने खेल के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलते नजर आते हैं। ज्वेरेव ने मई 2018 में मैड्रिड मास्टर्स जीता और वह बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते नजर आए। फिर टूर्नामेंट को कठिन तरीके से जीतकर निट्टो फाइनल में अपना वर्ग दिखाया। ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को हराया और बाद में एक महाकाव्य फाइनल में वर्ल्ड नंबर 1 नोवाक जोकोविच को हराया।
In India: Politics & Entertainment
2019: स्टेफ़ानोस सिसिपास का तूफ़ान O2 एरीना पर
वर्ष 2019 में 2 नए लोगों का टेनिस की दुनिया में उदय हुआ जो शीर्ष खिलाड़ियों को चुनौती देंगे। ये ग्रीस के स्टेफानोस सिसिपासऔर रूस के डेनियल मेदवेदेव हैं।