खेलपत्र नमस्कार। टेनिस के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने सिनसिनाटी ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। ऐसा करने उन्होंने इतिहास भी रच दिया है।
विनेश फोगाट ने एशियाई खेलों में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास
जोकोविच ने खुद ट्वीट करके अपनी जीत और खुशी का इजहार किया गया है, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरा सपना सच हो गया है।
आपको बता दें नोवाक जोकोविच ने 1990 के बाद सभी नौ मास्टर्स 1000 टूर्नामेंटों के खिताब जीतने वाले एक मात्र टेनिस के खिलाड़ी बन गए है।
जोकोविच ने दुनिया के नंबर 2 खिलाड़ी रोजर फेडरर को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात देकर इस खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की।
आपको बता दें कि स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर सिनसिनाटी ओपन के सात बार के चैंपियन रहे है और ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्हें फाइनल मुकाबले में हार मिली है।
इसी टूर्नामेंट में इससे पहले तीन बार जोकोविच को फेडरर के हाथों कारारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में फेडरर के खिलाफ जोकोविच की यह सबसे बड़ी जीत है।
जब मैदान पर विराट ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों से शेयर की ड्रिंक्स
बता दें कि फेडरर के खिलाफ ग्रैंड स्लैम फाइनल में उनका रिकॉर्ड 3-1 का है और ओवर ऑल चैंपियनशिप मैचों में 12-6 का है, इनमें से साल 2015 विंबलडन और अमेरिकी ओपन शामिल है।