इंग्लैंड के एंडी मरे अपना विजय अभियान जारी रखते हुए फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं| अगले दौर में उनकी भिड़ंत जापान के निशिकोरी से होगा|ब्रिटिश खिलाड़ी मरे ने प्री क्वार्टर फाइनल में रुस के कारेन काचानोवा को आसानी से 6-3, 6-4, 6-4 से हरा दिया|
मरे की टूर लेवल में यह 650वीं जीत है| पिछले साल के उपविजेता रहे मरे ने यह मुकाबला दो घंटे चार मिनट में जीतकर अपने नाम किया| निशिकारी ने चौथे दौर में स्पेन के फर्नांडो वर्दास्को के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए 0-6, 6-4, 6-4, 6-0 से जीत कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई|
वहीं महिला वर्ग के खिताब की प्रबल दावेदारों में शुमार सिमोना हालेप ने भी अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया| अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए रोमानियाई खिलाड़ी का सामना इलिना स्वेतिलिना से होगा|
तीसरी वरीयता प्राप्त हालेप ने स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को आसानी से 6-1, 6-1 से जबकि युक्रेन की पांचवीं वरीयता प्राप्त स्वितेलिना ने क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिक को 4-6, 6-3, 7-5 से पराजित किया| रौला गैरों पर साल 2014 की उपविजेता हालेप ने नवारो को सिर्फ एक घंटे में बाहर कर दिया|