नई दिल्ली। टेनिस में दो लोगों के बीच होने वाले मुकाबले में जो खिलाड़ी जीतता है वो विजेता कहलाता है। ये तो हम सबको पता है और हम में से कुछ ही ऐसे लोग होंगे जिनको सभी टेनिस खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम पता हो। इसलिए आज हम टेनिस के उन दिग्गज खिलाड़ियों के बारें में बात करेंगे जिनके बारें में शायद ही आपने कभी सुना होगा। तो चलिए जानते है टेनिस के महान खिलाड़ियों के बारें में।
इवान लेंडर
इवान लेंडर टेनिस के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने कई प्रतियोगिता जीती। इवान मूल रुप से चेक गणराज्य के रहने वाले है। इन्होंने 8 बार ग्रैंड स्लैम सिंगल टाइटल जीते है जिनमे 2 टाइटल ऑस्ट्रेलिया के 3 फ्रांस के और 3 यूएस ओपन के है। इवान ने 1994 में टेनिस को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इसके बाद लैंडल ब्रिटेन के खिलाड़ी एंडी मरे के कोच बन गए। उन्होंने मरे को 2012 में यूएस ओपन में पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब जिताने में काफी मदद की।
जिमी कॉर्नर्स
जिमी कॉर्नर्स टेनिस में 70 के दौर में तब चर्चा में आए, जब उन्होंने एक के बाद एक तीन खिताब जीते। जिमी एटीपी मुक़ाबले जीतने वालों में सबसे ऊपर का स्थान रखते है। जिमी के नाम करीब 147 करियर टाइटल दर्ज हैं। आपको बता दें कि जिमी ने 1996 में पेशेवर टेनिस को अलविदा कह दिया था। साल 2001 में जिमी को टेनिस हॉल ऑफ फेम से नवाजा गया।
जॉन मैकनरो
जॉन मैकनरो बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी थे। जॉन ने अपने करियर में 7 ग्रेंड स्लेम सिगंल टाइटल जीते थे। जॉन ने अपने पूरे करियर में 105 टाइटल जीते। जॉ़न ने टेनिस को 1992 में अलविदा कह दिया। लेकिन बाद में उनको 1999 में टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। जॉन मूल रूप से अमेरिका के रहने वाले है। जॉन मैकनरो ने तब सभी को हैरान कर दिया था जब वे विंबलडन के सेमीफ़ाइनल में पहुँच गए थे।
नोवाक जोकोविच
आप में से कई लोग नोवाक जोकोविच को जानते होंगे। नोवाक अक्सर अपने दोस्ताना और मजाकिया अंदाज के लिए सुर्खियों में रहते है। नोवाक अदंर से जितने नटखट है उतने ही वे टेनिस के प्रति फोकस है। यही वजह है कि उनका नाम दिग्गज खिलाड़ियों में आता है। नोवाक ने अब तक अपने करियर में 68 टाइटल जीते है। जिनमें 12 ग्रैंड स्लेम सिंगल टाइटल है। नोवाक अभी भी टेनिस खेल रहे है।
रोजर फेडरर
रोजर मूल रुप से स्विजरलैंड के रहने वाले है। रोजर ने कई प्रतियोगिताओं को जीता है। रोजर अब तक 96 करियर टाइटल अपने नाम कर चुके है। रोजर ने 20 ग्रैंड स्लेम सिंगल टाइटल जिनमें 6 ऑस्ट्रेलियन, 1 फ्रांस, 5 यूएस ओपन और 8 विंबलडन कप जीते है। रोजर ने बतौर अपने टेनिस करियर की शुरुआत 1998 से की थी। रोजर अभी भी टेनिस में सक्रिय है।