आज बात करते हैं कि कौन है ज्यादा महान विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में। हमारे भारतीय क्रिकेट टीम में कुछ महान खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको दर्शक जिंदगी भर भुला नहीं सकते। इन खिलाड़ियों की आपस में तुलना भी की जाती रही है। मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तुलना आए दिन किसी न किसी से होती रहती है।
कोहली की तुलना प्रायः सचिन तेंदुलकर से भी होती है क्योंकि उनकी रन बनाने की क्षमता सचिन जैसी ही है। सचिन ने अपने क्रिकेट के दौरान भारतीय क्रिकेट को कई बार महत्वपूर्ण जीत दिलाई है। विराट कोहली ने भी अपना काफी योगदान इंडियन क्रिकेट टीम को दिया है और अभी भी वह दे रहे हैं। तो यहाँ देखते हैं तुलना विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में।
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर
रिकी पोंटिंग का है यह कहना
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना की जब बात आती है तो इसके बारे में दूसरे देशों के महान क्रिकेटर भी अपनी राय देते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि सचिन तेंदुलकर की विराट कोहली से तुलना करना बिल्कुल ही ग़लत है क्योंकि विराट कोहली अभी कैरियर के उस चरण में है जहां पर उनकी तुलना सचिन से करना ठीक नहीं है।
ये भी पढ़ें: क्या रोहित शर्मा विराट कोहली से अच्छे बल्लेबाज हैं?
साथ ही उनका यह भी कहना है कि जब विराट अपने कैरियर के आखिरी चरण में होंगे तो उस समय यह देखा जाएगा कि क्या उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर दबदबा बना रहा या नहीं।
तेंदुलकर जैसा कोई नहीं
वहीं इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सहवाग का भी यही मानना है कि तेंदुलकर एक बहुत ही महान खिलाड़ी हैं उनके जैसा बनने के लिए अभी कोहली को काफ़ी समय लगेगा। विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना करना बिल्कुल भी उचित नहीं है क्योंकि अभी कोहली को सचिन के जितने मैच खेलने बाकी है।
उनका ऐसा मानना है कि जब विराट सचिन तेंदुलकर के द्वारा बनाए गए 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे तब उनकी सचिन से तुलना करना उचित होगा। अभी विराट कोहली अपने कैरियर के उस चरण में हैं जहां पर हम उनसे यह उम्मीद कर सकते हैं कि वह अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करें।
ये भी पढ़ें: क्या हैं कुछ दिलचस्प तथ्य कपिल देव के बारे में?
सचिन हैं असली चैंपियन
तेंदुलकर ने अब तक 200 टेस्ट मैच खेले हैं जो कि कोई मामूली बात नहीं है। सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 51 शतक भी बनाएं। बता दें कि सचिन ने वनडे में 463 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 49 शतक लगाकर 18426 रन बनाएं।
अगर हम बात करें कोहली की तो उन्होंने अब तक 86टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 27 शतक लगाकर 7240 रन बनाए हैं। इसके अलावा विराट ने 248 वनडे मैचों में 43 शतक लगाकर 11867 रन बनाएं। विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना में कोहली सही रास्ते पर दिखते हैं, पर अभी काफ़ी पीछे हैं सचिन की महानता से।
#स्पोर्ट्सक्रंच: क्या है विराट कोहली का डाइट प्लान? #ViratKohli https://t.co/Faat4z94Lv
— SportsCrunch (@SportsCrunch) June 16, 2020