आज बात करते हैं रोहित शर्मा vs विराट कोहली तुलना पर। क्रिकेट की दुनिया में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर बहस या चर्चा होती रहती है। कभी इस बात पर बहस की जाती है कि कौन किस से बेहतर खिलाड़ी है और कभी यह सवाल उठता है कि सबसे अच्छा बल्लेबाज कौन है।
भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक गेंदबाज और बल्लेबाज मौजूद हैं जिनके लाखों चाहने वाले हैं। ऐसे में जब यह सवाल आता है कि रोहित शर्मा क्या विराट कोहली से अच्छे बल्लेबाज हैं? तो इसका जवाब देना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इस बात में बिल्कुल भी शक नहीं है कि यह दोनों ही भारतीय टीम के धुरंधर खिलाड़ी हैं इसलिए इन दोनों में तुलना करना कठिन है। बहरहाल यहाँ है रोहित शर्मा vs विराट कोहली तुलना उनके वनडे और टी20 प्रदर्शन के आधार पर।
रोहित शर्मा के वनडे और टी-20 रन
रोहित शर्मा ने अब तक 224 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 49.27 की औसत से 9115 रन बनाए हैं। 224 वनडे मैच में इन्होंने 29 शतक और 43 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। वनडे में दोहरे शतक के मामले में रोहित शर्मा बाज़ी मार गए हैं, उन्होंने 3 दोहरे शतक बनाये हैं। रोहित शर्मा vs विराट कोहली तुलना में यहाँ वो आगे दिखते हैं। वहीं अगर हम टी-20 की बात करें तो इन्होंने इसमें 108 मैच खेले हैं जिसमें इनका स्ट्राइक रेट 138.78 रहा। टी-20 में उन्होंने 2773 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: क्या हैं कुछ दिलचस्प तथ्य कपिल देव के बारे में?
विराट कोहली के वनडे और टी-20 रन
अब नज़र डालते हैं विराट कोहली के वनडे और टी-20 के मैच में उनके स्कोर पर। विराट कोहली ने अब तक 248 वनडे मैचों में 59.32 की औसत से 11867 रन बनाए हैं। वनडे में बल्लेबाजी करते समय इनका स्ट्राइक रेट 93 से भी अधिक रहा। विराट कोहली का वनडे का सर्वोच्च स्कोर 183 नॉट आउट है। 248 वनडे मैचों में विराट में 43 शतक और 58 अर्धशतक बनाएं हैं। रोहित शर्मा vs विराट कोहली तुलना में शतकों के मामले में वो आगे दिखते हैं। वही इन्होंने टी-20 में 2794 रन बनाए हैं और इसमें इनका स्ट्राइक रेट 138.2 है।
रोहित शर्मा vs विराट कोहली
इन दोनों के बैटिंग स्कोर को देखकर हम इस बात का साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि रोहित शर्मा बेशक अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन वह कोहली से बेहतर खिलाड़ी नहीं है। परंतु एक बेहतर खिलाड़ी की दूसरे बेहतर खिलाड़ी से तुलना करना बिल्कुल ही ग़लत है। हर खिलाड़ी का अपना खेलने का तरीका होता है और निसंदेह रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना बेस्ट ही देते हैं।
ये भी पढ़ें: कौन हैं भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तान- धोनी, कोहली या कपिल?
कोहली और रोहित दोनों ही भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से हैं क्योंकि इन दोनों का ही खेल के मैदान में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। अगर यह कहा जाए कि इन दोनों की परफॉर्मेंस के ऊपर ही टीम इंडिया की हार जीत टिकी होती है तो यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। जहां विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान है तो वहीं रोहित शर्मा भारतीय टीम के उप-कप्तान हैं।
ये थी रोहित शर्मा vs विराट कोहली तुलना वनडे और टी20 में। अपने कमेंट लिखना ना भूलें।
#स्पोर्ट्सक्रंच: क्या है विराट कोहली का डाइट प्लान? #ViratKohli https://t.co/Faat4z94Lv
— SportsCrunch (@SportsCrunch) June 16, 2020