आज बात करते हैं कि क्या हैं सचिन तेंदुलकर के बारे में कुछ मज़ेदार तथ्य। जब क्रिकेट के बारे में बात होती है तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले आता है। सचिन की शानदार बल्लेबाजी और शतको का हर इंसान मुरीद है। सचिन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो सदियों में एक बार पैदा होते हैं। भारत में उन्हें क्रिकेट के भगवान के नाम से भी लोग पुकारते हैं।
सचिन का स्वभाव बहुत ही अच्छा है जिसके कारण उनका देश के ही नहीं विदेश के लोग भी बहुत प्यार और सम्मान करते हैं। सचिन तेंदुलकर के बारे में कुछ ऐसे तथ्य है जो हर इंसान को पता नहीं है। लेकिन उनके चाहने वाले हमेशा यही चाहते हैं कि वह अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में सब कुछ जाने।
ये भी पढ़ें: क्या हैं कुछ दिलचस्प तथ्य रोहित शर्मा के बारे में?
सचिन तेंदुलकर के बारे में ये तथ्य:
- सचिन पहले टेनिस प्लेयर बनना चाहते थे क्योंकि उन्हें टेनिस बहुत अधिक पसंद था और जॉन मैकनरो, जो एक टेनिस खिलाड़ी हैं, के यह बहुत जबरदस्त प्रशंसक और फैन थे।
- भारत के यह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अर्जुन पुरस्कार (1994), पदम विभूषण (2008), राजीव गांधी खेल रत्न (1997-98) और भारत रत्न (2014) से सम्मानित किया गया है।
- तेंदुलकर को कारों के प्रति भी बहुत अधिक लगाव और क्रेज़ है। वह आज भी उस दिन को सर्वाधिक ख़ास मानते हैं जब उन्होंने डॉन ब्रैडमैन के बराबर 29 शतक पूरे किए थे। इसी खुशी में उन्हें माइकल शुमाकर ने फ़ेरारी 360 मोडिन गिफ्ट किया था। बता दें कि माइकल शूमाकर दुनिया के सबसे तेज़ फ़ेरारी चालक रहे हैं। है ना ये मज़ेदार सचिन तेंदुलकर के बारे में?
- एक बार सचिन अपना भेष बदलकर रोजा फिल्म देखने सिनेमा हॉल गए थे। परंतु उनकी शामत उस समय आई जब उनके चेहरे पर लगा उनका चश्मा गिर गया था और वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पहचान लिया था।
- क्रिकेट में जिस समय सचिन तेंदुलकर अपने करियर की ऊंचाइयों पर थे उस समय विश्व क्रिकेट में वह अकेले ऐसे खिलाड़ी थे जो सबसे भारी बल्ले का प्रयोग करते थे। जिस बल्ले से वह बल्लेबाजी करते थे उसका वजन 3.2 पौंड था। है ना ये रोचक सचिन तेंदुलकर के बारे में?
- तेंदुलकर ने जब क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी तो वह उस समय एक तेज़ गेंदबाज बनना चाहते थे। लेकिन उनका कद छोटा था इसलिए उन्हें बल्लेबाजी ही करनी पड़ी।
- 1988 में सचिन ने एक बार पाकिस्तान की तरफ़ से भी फील्डिंग की थी। वह एक प्रैक्टिस मैच था और जिसमें उन्हें पाकिस्तान की तरफ़ से एक सब्सिच्यूट प्लेयर की तरह फील्डिंग कराया गया था। है ना ये याद करने लायक सचिन तेंदुलकर के बारे में?
- काउंटी क्रिकेट खेलने वाले सचिन सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे क्योंकि काउंटी खेलते समय उनकी आयु मात्र 19 साल थी।
- तेंदुलकर बचपन में एक दबंग टाइप के बच्चे थे और अपने स्कूल में जब भी कोई नया बच्चा देखते तो उनके दिमाग में उससे लड़ाई करने का ख़्याल ही आता था।
- उनके पास 90 स्टेडियम में क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड है।
ये भी पढ़ें: क्या हैं कुछ दिलचस्प तथ्य कपिल देव के बारे में?
ये थे सचिन तेंदुलकर से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य। आशा है कि आपको ये अच्छे लगे होंगे।अगर आप सचिन तेंदुलकर से जुड़े और भी तथ्य जानते हैं तो लिखना ना भूलें कमेंट्स में।
#स्पोर्ट्सक्रंच: कौन है ज्यादा महान विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में? #ViratKohli vs #SachinTendulkar https://t.co/hw4V10H3Lj
— SportsCrunch (@SportsCrunch) June 18, 2020