नई दिल्ली: WWE में अक्सर विदेशी पहलवानों को देखने वाले दर्शकों के लिए यह अद्भूत नजारा था। जब कविता देवी WWE में सूट-सलवार और चुन्नी पहनकर रेसलिंग के रिंग में उतरी तो सब देखते रह गए। इसी के साथ वह पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं जो रिंग में इस तरह उतरीं।
कविता देवी द ग्रेट खली की शिष्या हैं। 34 वर्षीय कविता देवी की फाइट का पहला वीडियो डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर रिलीज किया है। इस वीडियो में कविता न्यूजीलैंड की रैसलर डकोटा काई के साथ रिंग में लड़ती हुई नजर आ रही हैं और सूट-सलवार में रिंग में उतरी कविता ने इस लेडी पहलवान की हालत खराब कर दी।