नई दिल्ली। भारत की दिग्गज बैड़मिटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने अपने खेल की बेहतरीन शुरुआत करते हुए थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने महिला एकल वर्ग में बुल्गारिया की लिंडा जेतचीरी को हराया।
इंग्लैंड के सपने को तोड़ क्रोएशिया पहुंची फाइनल में
सिंधु ने इस मुकाबले को 26 मिनट के अदंर ही सीधे खेल में 21-8, 21-15 से मात देकर आखिरी 16 में जगह बना ली। आपको बता दें कि अब सिधुं का सामना हांगकांग की यिप पुई यिन और ताइवान की ली चिया सिन के बीच मुकाबले में जो जीतेगा उससे होगा। सिंधु के साथ पुरुषों में परुपल्ली कश्यप और एच.एस प्रणॉय ने भी थाईलैंड ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
वहीं भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी वैष्णवी रेड्डी को मुकाबले के पहले ही दौर में करारी हार का सामना करना पड़ा है। महिला एकल वर्ग के पहले दौर में जापान की सयाक साटो ने 31 मिनट के अदंर सीधे गेम में वैष्णवी रेड्डी को 21-13,21-17 से मुकाबले में हराया। इसके साथ युगल वर्ग में खेले गए मुकाबलों में भी भारत को हार मिली है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को झटका, कोच तुषार अरोठे ने दिया इस्तीफा
वहीं अगर हम पुरुष युगल वर्ग की बात करें तो उसमें एम.आरं अर्जुन-रामचंद्रन श्लोक, थाईलैंड ओपन में क्वॉलिफिकेशन की बाधा पार कर मुख्य ड्रा में पहुंचे। मंदिरा अनिलकुमार वेंकट गौरव प्रसाद तथा कोना तरुण सौरभ शर्मा को टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा।