नमस्कार। रूस ओपन बैंडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय शटलरों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। इस टूर्नामेंट में सौरभ वर्मा और ऋतुपर्णा दास के साथ 6 भारतीय बैंडमिंटन खिलाड़ी प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके है।
सौरभ वर्मा ने अपने ही साथी राहुल यादव को 23-11, 21-11 से सीधे सेटो में हरा दिया है। जबकि महिला एकल में ऋतुपर्णा दास ने स्थानीय खिलाड़ी विक्टोरिया स्लोबोडयानयुक को 21-11, 21-18 से सीधे सेटों में शिकस्त दी।
भारतीय बैंडमिंटन टीम के अन्य खिलाड़ियों में सिद्धार्थ प्रताप सिंह, शुभंकर डे, और मुग्धा आग्रे और वृषाली गुमादी भी रुस ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई है।
जबकि अरुण जॉर्ज और संयम शुक्ला भी पुरुष युगल के तीसरे दौर में पहुंच गई है। लेकिन पारुपल्ली कश्यप और आरएमवी गुरुसाईदत्त दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई है।
इस टूर्नामेंट में अजय जयराम और शुभंकर के बीच रोमांचक मुकाबला रहा जिसमें शुभंकर ने 15-21, 21-14, 21-15 से हरा दिया है। जबकि चौथी वरीयता प्राप्त कश्यप को जापान की रोयतारो मारूआ के हाथों 12-21, 11-21 से करारी हार का सामना करना पड़ा।