खेलपत्र नमस्कार। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 21 अक्टूबर से 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। ऐसे में वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है। वेस्टइंडीज टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ को आईसीसी ने भारत के खिलाफ होने वाले शुरु के दो वनडे मैचों के लिए बैन लगा दिया गया है।
BCCI CEO राहुल जोहरी पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, आईसीसी बैठक से हुए बाहर
आईसीसी ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। लॉ को थर्ड और रिजर्व अंपायर के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट्स के लिए निलंबित किया गया है। उन पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया और उनके खाते में 3 डीमैरिट अंक जोड़े गए हैं।
हार से परेशान वेस्टइंडीज की टीम के लिए यहां बड़ा झटका साबित हो सकता है। क्योंकि कैरेबियाई टीम को इस दौरे पर टेस्ट सीरीज में बुरी से हार का सामना करना पड़ सकता है। टेस्ट सीरीज के दोनों ही मुकाबले तीन दिन में ही खत्म हो गए थे।
ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट नंबर एक पर बरकरार, पृथ्वी और पंत की रैंकिंग में उछाल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुरुआती दो वनडे मैच 21 और 24 अक्टूबर को होने है। ऐसे में लॉ पर इसके पहले पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के दौरान इसी प्रकार अंपायरों पर कमेंट्स करने के लिए 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया था।