24 मई यानी आज अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच होना है। इस मैच के होने से पहले एक मजेदार बात सामने आई है। अफगानिस्तान के कप्तान गुलाबदिन नाइब से जब इस मैच के बारे में पुछा गया तो उन्होंने अपने प्यारी सी मुस्कान के साथ जवाब दिया कि ‘‘हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे’’…
In India: Politics & Entertainment
विश्व कप से बाहर हुआ अफगानिस्तान…

(image facebook)
विश्व कप का अपना सातवां मैच खेलने जा रही है अफगानिस्तान। इस मैच से पहले ये टीम अपने 6 मैच हार चुकी है। अब कोई फर्क नही पड़ता ये टीम मैच हारे या जीते क्योंकि ये टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। लेकिन ध्यान देनी वाली बात ये हैं कि बांग्लादेश अभी मुकाबले में है। उसके पास पांच पॉइंट हैं। अगर वो ये मैच जीत जाता है, तो सेमीफाइनल पहुंचने की उसकी उम्मीद बनी रहेगी। लेकिन अगर अफगानिस्तान जीत जाता है, तो अफगानिस्तान के कप्तान गुलाबदिन नाइब की बात सच हो जाएगी।
हेम्पशयर बोल में होना है मैच…
इसे भी पढ़े: 3 सर्वाधिक स्कोर
जहां भारत और अफगानिस्तान के बीच भीड़ंत हुई थी उसी मैदान पर आज अफगानिस्तान एक बार फिर भिड़ने के लिए तैयार है, लेकिन उसके सामने आज बांग्लादेश होगी। अफगानिस्तान के पास इस मैच में एक प्लस पॉइंट है कि वो इस ग्राउंड को पहचानती है। अफगानिस्तान के कप्तान ने बताया कि भारत के साथ मैच में खेलते हुए इस मैदान में थोड़ी दिक्कत हुई…

(image facebook)
इस मस्तमौला टीम ने भारतीय शेरों के साथ जिस तरह का परफॉर्म किया उसके बाद बांग्लादेश को इस टीम को हल्के में तो कतई नहीं लेना चाहिए। अफगानिस्तान की बॉलिंग तो बॉलिंग, बैटिंग में भी दम देखने को मिलता है।
भारत के साथ अफगानिस्तान की धमाकेदार पारी…
अफगानिस्तान के पास धमाकेदार गेंदबाज है। ऊपर से राशिद खान। साथ ही बल्लेबाजों की भी कमी नहीं हैं इस टीम के पास। भारत के शेरों के साथ इस टीम ने मैदान में धमाका कर दिया था। इस टीम ने भारत को चौकों-छक्कों के लिए तरसा दिया। भारत के साथ अफगानिस्तान इतना अच्छा खेला कि किसी को नही लग रहा था कि ये टीम मैच हार सकती है। अफगानिस्तान को जीत के इतने पास आकर हार जाने का अफसोस रहेगा।
इसलिए भारत से मैच हारने के बाद भी अफगानिस्तान कॉन्फिडेंट है। उन्हें उम्मीद है कि कम से कम वो एक जीत के साथ घर वापस लौटें। देखते हैं घर जाते- जाते मैच जीतकर जाती है अफगानिस्तान या फिर बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल की राहें छोड़कर जाएगी।