In India: Politics & Entertainment
दरअसल, मैनचेस्टर में भारत और कैरेबियाई टीम के बीच विश्व कप मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने कैरेबियाई को 125 रनों से धोया और अपना 23 साल का रिकॉर्ड बरकरार रखने में कामयाब भी रहे। मैन ऑफ द मैच रहे रनबली विरोट कोहली के 37 रन बनते ही सबसे तेज 20,000 इंटरनेशनल रन (टेस्ट+ वनडे + टी-20 इंटरनेशनल) पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला। विराट ने यह कारनामा महज 417 पारियों में किया।

(image facebook)
रनबली विराट कोहली से पहले सबसे कम पारियों में 20,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम था, दोनों ने संयुक्त रूप से 453 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
सबसे कम पारियों में 20 हजार इंटरनेशनल रन
417 पारियां: विराट कोहली
453 पारियां: सचिन तेंदुलकर / ब्रायन लारा
464 पारियां: रिकी पोंटिंग
483 पारियां: एबी डिविलियर्स
491 पारियां: जैक कैलिस
492 पारियां: राहुल द्रविड़
वहीं बात अगर गेदबाज कि करें तो भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप में एक नया इतिहास रचा। विश्व कप के 34वें मुकाबले में शमी ने 4 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में 4 विकेट लेकर वर्ल्ड कप में 25 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में सबसे तेज 25 विकेट चटकाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलियाई लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है।