भारतीय फुटबॉल टीम ने अभ्यास के तौर पर खेले गए एक मैच में अपने से कम रैकिंग वाली नेपाल की टीम को 2-0 से मात दी| ये अभ्यास मैच टीम के लिए बढ़िया तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है कारण कि भारत को एएफसी एशिया कप के लिए किर्गिस्तान के साथ मैच खेलना है|
भारतीय टीम ने मैच में शुरु से ही दबदबा बनाए रखा और नेपाल को मैच में हावी नहीं होने दिया| लेकिन नेपाल ने भी भारतीय टीम को गोल करने के लिए लंबा इंतजार कराया जब दूसरे हाफ के 15 वें मिनट में डिफेंड संदीप झींगन ने मैच का पहला गोल दागा| निर्धारित समय के पूरा होने से 11 मिनट पहले मिडफील्डर लालपेखलुआ ने एक और गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया|
भारत ने इस मैच में स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री सहिक कुछ दूसरे खिलाड़ियों का आराम दिया था,जिसके बाद मुख्य कोच स्टीफन कांटेस्टाइन ने कई खिलाड़ियों का आजमाया| भारत भले ही आसानी से जीत दर्ज की,लेकिन कांटेस्टाइन पहले हाफ में गंवाए मौकों से खुश नहीं होंगे| इनमें से अधिकांश मौके स्ट्राइकर रॉबिन सिंह ने गंवाए,जिन्हें दूसरे हाफ की शुरुआत में कोच ने बदल दिया|