नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप 2018 में आज सेमीफाइनल मुकाबला बेल्जियम और फ्रांस के बीच होने वाला है। ऐसे में दोनों टीमों के पास फाइनल में जाने का अच्छा मौका है। ये मैच मंगलवार यानी आज सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेला जाना है।
भारत बनाम इंग्लैड: रोहित की विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते भारत ने किया सीरीज पर कब्जा
फ्रांस पहले से ही कप जीतने की प्रबल दावेदार टीम मानी जा रही है ऐसे में फ्रांस को हराना काफी मुश्किल साबित हो सकता है। वहीं बेल्जियम करीब 32 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा है उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना ही बहुत बड़ी बात है। फ्रांस को हराना बेल्जियम के लिए कड़ी चुनौती होगी।
अभी तक नहीं हारी बेल्जियम
आपको जानकर हैरानी होगी कि फीफा वर्ल्ड कप 2018 में बेल्जियम अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। बेल्जियम के लिए सेमीफाइनल मुकाबले में भी अपनी जीत कायम रखना परेशानी का सबक बन सकता है। बेल्जियम ने टूर्नामेंट के शुरूआत से ही दमदार प्रदर्शन किया है। बेल्जियम ने अपने पहले मुकाबले में पनामा को 3-0 हराया और बाकी के अन्य दो मुकाबले में बेल्जियम ने अपनी जीत निरंतर कायम रखी।
जिसके बाद बेल्जियम ने टयूनिशिया को 5-2 और इंग्लैंड को 1-0 से हराकर नॉकआउट दौर में प्रवेश किया था। वहीं प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान ने बेल्जियम को कड़ी टक्कर देते हुए 2-0 की बढ़त बना ली ऐसा लगा कि बेल्जियम का सफर यहीं खत्म हो जाएंगा लेकिन बेल्जियम ने हार ना मानते हुए गेम में वापसी की और मुकाबले को 3-2 से जीत लिया। बेल्जियम ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्राजील के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की।
इतिहास दोहराने उतरेगा फ्रांस
वहीं अगर हम फ्रांस की बात करें तो 1998 में पहली बार फ्रांस ने खिताब अपने नाम किया था। इसी को ध्यान में रखते हुए फ्रांस इस मैच में अपनी जीत सुनिश्चित करने उतरेगा। आपको बता दें कि साल 2006 विश्व कप में फ्रांस फाइनल तक पहुंचा था। लेकिन जर्मनी ने फ्रांस का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पेनाल्टी शूटआउट से तोड़ दिया था।
फ्रांस 5 मुकाबले में जीत और एक में ड्रॉ के साथ सेमीफाइनल में पहुंचा है। फ्रांस का सफर सेमीफाइनल तक काफी मुश्किलों भरा रहा है। ऐसे में फ्रांस हर हालत में मुकाबले में जीत के इरादें से उतरेगा। बता दें कि फ्रांस ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से वही पूरू को 1-0 से धूल चटाई थी।
मिलिए दुनिया के उन दिग्गज खिलाड़ियों से जो बने है सिर्फ मेडल जीतने के लिए
वहीं आखिरी ग्रुप मैच में फ्रांस का डेनमार्क से मैच ड्रॉ रहा। फ्रांस ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेटीना पर 4-3 और क्वार्टर फाइनल में उरुग्वे पर 2-0 से जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच काटें की टक्कर देखने को मिल सकती है। ऐसे में कौन सी टीम मैच जीत कर फाइनल में पहुंचती है इसका पता आज के मुकाबले में चल जाएगा।