पिछले दशक के आसपास क्रिकेट ने कुछ बेहद रोमांचक कीर्तिमान देखे हैं। क्रिकेट मूलतः बल्लेबाज़ों का खेल कहा जाता है विशेषकर एकदिवसीय और टी20। क्रिकेट पंडितों की ये भविष्यवाणी, कि महान क्रिकेटरों के संन्यास लेने के बाद थोड़ा समय लगेगा अगली पीढ़ी को क्रिकेट को उनसे आगे ले जाने का, गलत साबित हुई है। यहां बात करेंगे 5 ऐसे क्रिकेट सितारों के बारे में, जिन्होंने सबसे तेज़ 7000 एकदिवसीय रन बनाये हैं।
5. रोहित शर्मा
इंडियन प्रीमियर लीग के मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइज़ी के कप्तान और क्रिकेट चिंतकों के अनुसार भविष्य के भारतीय कप्तान, रोहित शर्मा सबसे तेज़ 7000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में पांचवें स्थान पर काबिज़ हैं। रोहित, जिनको उनके प्रशंसक हिटमैन नाम से पुकारते हैं, ने अपना ७०००वां रन अपने १८७वें एकदिवसीय के १८१वीं पारी में बनाया था।
अगर सच कहा जाए तो वेस्टइंडीज़ के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने भी अपने एकदिवसीय रन बनाने के लिए रोहित जितने ही मैच लिए पर पारियों में वो पीछे रह गए। एकदिवसीय में तीन तीन दोहरे शतकों का कमाल करने वाले शर्मा ने ये मुक़ाम सितम्बर २३, २०१८ को एशिया कप के एक मुक़ाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हासिल किया। एक और महत्त्वपूर्ण बात ये है कि रोहित इस कीर्तिमान के सबसे ऊँचे पायदान की रेस में कभी नहीं थे।
In India: Politics & Entertainment
4. सौरव गांगुली
महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के कप्तानी के सारे कीर्तिमान अपने झोले में डालने की शुरुआत करने के पहले, सौरव गांगुली ही थे, जिनको भारत का सबसे बढ़िया कप्तान माना जाता था। ऑफ़ साइड के भगवान्, जो नाम उनको प्रशंसकों और क्रिकेट पंडितों ने दिया था, सबसे तेज़ 7000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में चौथे स्थान पर काबिज़ हैं। गांगुली, बंगाल टाइगर के नाम से प्रसिद्द, ने अपना ७०००वां रन अपने १८०वें मैच के १७४वीं पारी में बनाया था।
सच कहा जाये तो गांगुली ने जब ये मुक़ाम पाया था तो वो ऐसा करने वाले विश्व के सबसे तेज़ बल्लेबाज़ थे। यह विश्व कीर्तिमान करीबन १३ साल तक गांगुली के नाम रहा जब तक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डिविलियर्स ने उनका कीर्तिमान तोड़ कर सबसे तेज़ 7000 रन बना नहीं दिया। सौरव ने ये प्रमुख कीर्तिमान पारल में एक त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज़ में केन्या के खिलाफ अक्टूबर २४, २००१ को बनाया था।
3. एबी डिविलियर्स
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डिविलियर्स, जो मि. 360° के नाम से भी प्रशंसकों में प्रसिद्ध हैं, सबसे तेज़ 7000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज़ हैं। प्रोटीज मध्यक्रम के मुख्य बल्लेबाज़ रहे डिविलियर्स ने अपना ७०००वां रन अपने १७२वें मैच के १६६वीं पारी में बनाया था।
जब डिविलियर्स ने नवम्बर १४, २०१४ को पर्थ में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ये रन बनाये तो उन्होंने सौरव गांगुली का सबसे तेज़ 7000 रन बनाने का १३ साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त किया था। डिविलियर्स सबसे तेज़ 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची को एक साल से थोड़ा ज़्यादा ही अपने नाम रख पाए क्यूंकि तब भारतीय रन सेंसेशन विराट कोहली ने ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
2. विराट कोहली
इंडियन प्रीमियर लीग की रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर टीम के कप्तान सबसे तेज़ 7000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज़ हैं। भारतीय उच्च क्रम के मुख्य बल्लेबाज़ कोहली ने अपना ७०००वां रन अपने १६९वें मैच के १६१वीं पारी में बनाया था।
सच कहा जाये तो जब किंग कोहली ने ये मुक़ाम हासिल किया था, तब उन्होंने सबसे तेज़ 7000 एकदिवसीय रन बनाने का डिविलियर्स का कीर्तिमान ध्वस्त किया था। कोहली ने ये उपलब्धि जनवरी १७, २०१६ को भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मेज़बान टीम के ख़िलाफ़ मेलबर्न में हासिल की । विराट ने इस मैच में प्रति गेंद रन गति के हिसाब से एक शतक भी जड़ा था।
1. हाशिम अमला
रनों की निरंतरता के कारण मि. कंसिस्टेंट कहे जाने वाले अमला सबसे तेज़ 7000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में शीर्ष स्थान पर काबिज़ हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज़ अमला ने अपना ७०००वां रन अपने १५३वें मैच के १५०वीं पारी में बनाया था।
सच बोला जाए तो सबसे तेज़ एकदिवसीय रन बनाने का ये आख़िरी कीर्तिमान है जिसके शीर्ष पर हाशिम हैं। अमला ने ये उपलब्धि मई २९, २०१७ को दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे पर मेज़बानों के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स में हासिल की । अमला ने इस मैच में प्रति गेंद रन से ज़रा तेज़ गति के हिसाब से एक अर्धशतक भी जड़ा था।