खेलपत्र नमस्कार। भारतीय महिला क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज में होने वाली आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
एशिया कप में खराब प्रदर्शन के चलते पाक टीम से तेज गेंदबाज बाहर
भारतीय महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसका कमान हरमनप्रीत कौर को दी गई है जबकि स्मृति मंधाना उनके साथ उपकप्तान बनाई गई है।
आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप की शुरूआत 9 नवंबर से 24 नवंबर तक वेस्टइंडीज में खेली जाएगी। इसके लिए टीम इंडिया को ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ जोड़ा गया है।
टीम इंडिया टी-20 मैच की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 नवंबर से शुरु करेगी। जिसके बाद भारतीय़ टीम का सामना पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि 17 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।
निजी जिंदगी को अलग रखकर खेल में फोकस करती है साइना: कोच विमल कुमार
भारतीय महिला टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), मिताली राज, जेमिमा रॉड्रिग्ज, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डी. हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वास्त्राकर और अरुंधती रेड्डी।