नमस्कार। इस समय श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। ऐसे में दोनों ही टीमें मुकाबले में अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रही है।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी क्विंटन डि कॉक ने कीर्तिमान हासिल कर लिया है। डि कॉक ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 कैच लपके है।
आपको बता दें कि ये कारनामा डि कॉक ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में किया है। वहीं दूसरे और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन डि कॉक ने दिमुथ करुणारत्ने को विकट के पीछे कैच लपक कर अपने टेस्ट करियर में150 वां कैच किया।
क्विंटन डि कॉक ने यह कीर्तिमान 35 मैचों में हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर ऐडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गिलक्रिस्ट ने ये रिकॉर्ड 36 मैचों में बनाया था। वहीं भारत के पूर्व कप्तान महेद्र सिंह धोनी की बात करें तो धोनी ने 48 मैचों में 150 कैच लिए है।
बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर ने किए है। उन्होंने 147 मैचों में 555 कैच लपके है।
वहीं 96 मैचों में 416 कैच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ऐडम गिलक्रिस्ट के नाम है और वे इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है जबकि भारत के महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में पाचवें स्थान पर है। धोनी ने 90 मैचों में 294 कैच किए है।