आज बात करेंगे टी20 विश्व कप 2007 की। 2007 में हुआ टी-20 विश्व कप सभी लोगों के लिए एक यादगार टूर्नामेंट रहा था। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम भारतीय टीम रही थी। भारत के लिए यह बहुत गौरव की बात है क्योंकि भारतीय टीम ने पहली बार 24 सितंबर 2007 को टी 20 विश्व कप जीता था। टी20 विश्व कप 2007 जीत की वजह से भारत के लिए यह दिन एक यादगार दिन बन गया था।
टी20 विश्व कप 2007- प्रारूप और भाग लेने वाली टीमें
2007 में टी20 विश्व कप में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था। सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया था और हर ग्रुप में 3 टीमें शामिल थीं। इन सभी टीमों को उनके रैंकिंग के आधार पर बांटा गया था। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें टूर्नामेंट के दूसरे चरण में पहुंचनी थी। यह मैच 11 से 24 सितंबर 2007 तक खेले गए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टूर्नामेंट की मेज़बानी साउथ अफ्रीका ने की थी। टूर्नामेंट का पहला और फ़ाइनल मैच साउथ अफ्रीका के जोहांसबर्ग में खेला गया था।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के ऐसे कौन से रिकॉर्ड है जो कभी नहीं टूटेंगे?
टी20 विश्व कप 2007- ग्रुप ए
ग्रुप ए के अंदर वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीमें थी।
- सबसे पहले 11 सितंबर 2007 को साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच में मुकाबला हुआ जिसमें वेस्टइंडीज को साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से हरा दिया था।
- 13 सितंबर 2007 को बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला गया जिसमें बांग्लादेश 6 विकेट से विजयी रहा।
- 15 सितंबर 2007 को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया इस मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया था।
टी20 विश्व कप 2007- ग्रुप बी
ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और जिंबाब्वे की टीमें शामिल थी।
- 12 सितंबर 2007 को ऑस्ट्रेलिया और जिंबाब्वे के बीच मैच खेला गया था जिसमें जिंबाब्वे 5 विकेट से जीता।
- 13 सितंबर को इंग्लैंड तथा जिंबाब्वे के बीच मैच खेला गया इसमें इंग्लैंड ने 50 रनों से जीत हासिल की।
- 14 सितंबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट का मुकाबला हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से मैच को जीत लिया।
ये भी पढ़ें: एक करियर विवाद और वापसी भरा- सौरव गांगुली हुए 48 साल के
टी20 विश्व कप 2007- ग्रुप सी
ग्रुप सी के अंदर श्रीलंका, न्यूजीलैंड और केन्या की टीमें शामिल थी।
- 12 सितंबर को केन्या और न्यूजीलैंड के बीच में क्रिकेट मैच हुआ और इसमें न्यूजीलैंड 9 विकेटों से जीत गया था।
- 14 सितंबर 2007 को श्रीलंका और केन्या के बीच में मैच खेला गया जिसको श्रीलंका ने 172 रनों से जीत लिया।
- 15 सितंबर 2007 को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया और इस मैच में श्रीलंका 7 विकेट से जीत गया था।
टी20 विश्व कप 2007- ग्रुप डी
ग्रुप डी के अंदर भारत, पाकिस्तान और स्कॉटलैंड की टीमें शामिल थी।
- 12 सितंबर 2007 को पाकिस्तान का स्कॉटलैंड के साथ मुकाबला हुआ जिसमें पाकिस्तान ने 51 रन से जीत हासिल की थी।
- 13 सितंबर 2020 को भारत और स्कॉटलैंड के मध्य मैच खेला गया जिसका कोई भी रिजल्ट नहीं निकला था। बारिश के कारण यह मैच रोक दिया गया था और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल गए थे।
- 14 सितंबर 2020 को भारत और पाकिस्तान के बीच में खेला गया मैच टाइ हो गया था। यह एक सुपर ओवर मैच था जिसमें इंडिया को जीत मिली।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास के सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ कौन हैं?
टी20 विश्व कप 2007- सेमी फाइनल मैच
- 22 सितंबर 2007 को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच में सेमी फाइनल मुकाबला हुआ और इसमें पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया था और अपनी जगह फाइनल में बना ली थी।
- 22 सितंबर 2007 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य सेमीफाइनल मैच हुआ। इस सेमीफाइनल मैच में भारत ने 15 रन से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। इस तरह भारत भी फाइनल मैच में पहुंच गया।
टी20 विश्व कप 2007- फाइनल मैच भारत वर्सेस पाकिस्तान
2007 का यह टी 20 मैच बहुत ही यादगार रहा था। इस फाइनल मैच में पाकिस्तान और भारत आमने-सामने थे। भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। यह टूर्नामेंट महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला गया था। गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने 75 रन बनाए तथा रोहित शर्मा ने 30 रनों का योगदान दिया। 20 ओवरों में भारत का कुल स्कोर 157 था। हालांकि यह एक बहुत बड़ा स्कोर नहीं था परंतु पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन शुरू से ही ख़राब हो गया था। मोहम्मद हफीज पहले ही ओवर में आरपी सिंह द्वारा आउट हो गए थे।
ये भी पढ़ें: कौन हैं क्रिकेट इतिहास के सबसे ख़तरनाक गेंदबाज़?
लेकिन भारत के लिए उस समय थोड़ी सी परेशानी हो गई थी जब पाकिस्तान के सोहेल तनवीर ने श्रीसंत की गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए थे। इसके अलावा भारत के लिए वह समय भी कठिन था जब बल्लेबाज़ मिस्बाह उल हक गेंदबाजों पर हावी होते जा रहे थे। भारतीय प्रशंसकों के बीच उस समय बहुत सन्नाटा था छा गया था जब 6 गेंदों में सिर्फ़ 13 रन पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए चाहिए थे। इसी दौरान जब मिस्बाह उल हक ने छक्का लगाया तो सभी ने अपने दिल थाम लिए। खेल का पासा उस समय पलट गया जब मिस्बाह छक्का मारने के चक्कर में कैच आउट हो गए।
#स्पोर्ट्सक्रंच: एक करियर विवाद और वापसी भरा- सौरव गांगुली हुए 48 साल के। @sganguly99 @BCCI https://t.co/5Q5nvUcO6j
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 7, 2020