आज बात करेंगे क्रिकेट के सबसे ख़तरनाक गेंदबाज़ों की। क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक गेंदबाज और बल्लेबाज़ आए और चले गए। कुछ खिलाड़ियों को उनकी बल्लेबाजी के कारण आज भी याद किया जाता है तो कुछ खिलाड़ियों को उनकी ख़तरनाक गेंदबाजी के कारण। विश्व में ऐसे कई गेंदबाज रहे हैं जिनके सामने आने से दिग्गज बल्लेबाज भी डरा करते थे। क्रिकेट इतिहास में ऐसे ख़तरनाक गेंदबाज बहुत ही कम हुए हैं जिनको आज भी उनके ख़तरनाक गेंदबाजी की वजह से याद किया जाता है।
क्रिकेट के सबसे ख़तरनाक गेंदबाज़:
शोएब अख्तर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर विश्व के सबसे ख़तरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी तेज़ गेंदबाजी की वजह से उनको रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है। उनकी गेंदबाजी के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज भी आने से डरते थे। शोएब अख्तर के नाम सबसे तेज़ गेंद डालने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। जिस समय यह गेंदबाजी करने आते थे तो उस समय बल्लेबाजों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। हैं ये क्रिकेट के सबसे ख़तरनाक गेंदबाज़ों में शामिल।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के ऐसे कौन से रिकॉर्ड है जो कभी नहीं टूटेंगे?
शॉन टैट
शॉन टैट ऑस्ट्रेलिया के भूतपूर्व गेंदबाज रह चुके हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से दुनिया में ख़ूब तूफ़ान मचाया। उनके द्वारा की गई गेंद को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफ़ी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण रहा करता था। बता दें कि अच्छे-अच्छे बल्लेबाज को भी यह अपनी गेंदबाजी से दबाव में ले लिया करते थे।
ब्रेट ली
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के भूतपूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली एक बहुत ही ख़तरनाक गेंदबाज रहे हैं। उनकी गेंदबाजी में रफ्तार और सटीकता होती थी। उन्होंने अपनी गेंदबाजी की वजह से कई बल्लेबाजों के दिल में डर पैदा करके विकेट हासिल किए हैं। हैं ये क्रिकेट के सबसे ख़तरनाक गेंदबाज़ों में शामिल।
ये भी पढ़ें: स्टेफी ग्राफ का ओलिंपिक गोल्ड मेडल
वसीम अकरम
पाकिस्तान के भूतपूर्व गेंदबाज वसीम अकरम को कौन नहीं जानता। अपने समय के यह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जो बहुत खतरनाक यॉर्कर गेंद करने के लिए जाने जाते थे। यह अपनी गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाज को आउट करने का दम रखते थे। बल्लेबाज़ जब बल्लेबाजी करने वसीम अकरम के सामने आते थे तो उनके अंदर काफ़ी खौफ होता था। हैं ये क्रिकेट के सबसे ख़तरनाक गेंदबाज़ों में शामिल।

जेफरी थॉमसन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज़ जेफरी थॉमसन का नाम भी विश्व के सबसे ख़तरनाक खिलाड़ियों में आता है। उन्होंने अपनी ख़तरनाक गेंदबाजी से क्रिकेट के मैदान में बल्लेबाजों को बहुत डराया है। यह अपने समय के बहुत बेहतरीन और ख़तरनाक गेंदबाज थे जिनको दुनिया शायद कभी नहीं भूल सकेगी। हैं ये क्रिकेट के सबसे ख़तरनाक गेंदबाज़ों में शामिल।
ये भी पढ़ें: वो रिकॉर्ड विराट कोहली के जिन्हें शायद कभी कोई तोड़ न पाए?
एंडी रॉबर्ट्स
जिस समय क्रिकेट की शुरुआत हुई थी उस समय वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को सबसे ज़्यादा खतरनाउक समझा जाता था। वेस्टइंडीज के गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स भी उन्हीं में से एक थे। उनकी गेंदबाजी के आगे बड़ा बल्लेबाज़ भी आने से घबराता था। किसी भी बल्लेबाज़ के एंडी के सामने आने से पसीने छूट जाया करते थे।
ये थे क्रिकेट के सबसे ख़तरनाक गेंदबाज़। अगर आपको इस सूची लायक कोई और भी गेंदबाज़ लगता है तो लिखना ना भूलें कमेंट्स में।
#स्पोर्ट्सक्रंच: एक करियर विवाद और वापसी भरा- सौरव गांगुली हुए 48 साल के। @sganguly99 @BCCI https://t.co/5Q5nvUcO6j
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 7, 2020