आज बात करेंगे टी20 विश्व कप 2007 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की। 2007 में टी20 विश्व कप पहली बार खेला गया था। पहली बार में ही टी-20 विश्व कप पर इंडिया ने अपना कब्ज़ा जमा लिया था। सभी दर्शकों के लिए यह बहुत ही रोमांचक सीरीज रही थी। इस विश्व कप में भाग लेने वाले सभी टीम के खिलाड़ियों ने अपना बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था चाहे वह गेंदबाज हो या बल्लेबाज़। बता दें कि कुछ खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण बल्लेबाजों में अपना शीर्ष स्थान बनाया। आइए जानते हैं कि वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन से हैं।
5. केविन पीटरसन (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के के पी पीटरसन ने भी 2007 के टी20 विश्व कप में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने कुल 5 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 178 रन बनाए। उनके रन बनाने का औसत 35 था। बता दें कि उन्होंने 6 छक्के और 17 चौके लगाए जिसमें पीटरसन ने एक अर्धशतक लगाया था। ऐसे हुए शामिल वो टी20 विश्व कप 2007 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास के सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ कौन हैं?
4. शोएब मलिक (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के खिलाड़ी शोएब मलिक ने 2007 में हुए विश्व कप टी20 के 7 मैच खेले जिसमें उन्होंने 195 रन बनाए। इनके रन बनाने का औसत 39 रहा था। इस विश्व कप में शोएब मलिक ने 5 छक्के और 15 चौके लगाने के साथ-साथ 2 अर्द्धशतक भी लगाए। इन का हाई स्कोर 57 था। ऐसे हुए शामिल वो टी20 विश्व कप 2007 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में।
3. मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक ने टी20 विश्व कप 2007 में टोटल 7 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 218 रन 54.50 की औसत से बनाए तथा इनका हाई स्कोर 66 रहा। उन्होंने 218 रनों में 9 छक्के और 18 चोके लगाए जिसमें उन्होंने 2 अर्द्धशतक भी जड़े। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण यह टी20 विश्व कप 2007 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे शीर्ष खिलाड़ी बने।
ये भी पढ़ें: क्या हैं खास बातें टी20 विश्व कप 2007 से जुड़ी?
2. गौतम गंभीर (भारत)
भारत के गौतम गंभीर ने 2007 में हुए टी-20 विश्व कप में कुल 7 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 227 रन 37.83 की औसत से बनाए थे। उनका हाई स्कोर 75 था। उन्होंने सभी मैचों में 5 छक्के और 27 चौके जड़े व 3 अर्द्धशतक लगाए। इस तरह गौतम गंभीर अपने शानदार प्रदर्शन के कारण टी20 विश्व कप 2007 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे शीर्ष खिलाड़ी बनें।
1. मैथ्यू हेडेन (ऑस्ट्रेलिया)
टी20 विश्व कप 2007 में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने कुल 6 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 265 रन 88.33 की औसत से बनाए थे। हाइडेन का हाई स्कोर 73 था। बता दें कि हेडेन ने 265 रनों में 10 छक्के और 32 चौके लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए। बेशक उनकी बल्लेबाजी बहुत ही बेहतरीन रही थी। ऐसे वो सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
ये भी पढ़ें: कौन हैं क्रिकेट इतिहास के सबसे ख़तरनाक गेंदबाज़?
ये थे टी20 विश्व कप 2007 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी। अपना मत जरूर रखें कमेंट्स में।
#स्पोर्ट्सक्रंच: क्या हैं खास बातें टी20 विश्व कप 2007 से जुड़ी? #MSDhoni https://t.co/4qlD7cBL0K
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 8, 2020