खेलपत्र नमस्कार। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत ने अपनी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 443 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। इस पारी का 169वां ओवर काफी रोमांचक रहा। इस ओवर में रोहित और पंत ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर एक-एक चौका जड़ा वहीं स्टार्क की पांचवी गेंद में उस्मान ख्वाजा के हाथों उन्होंने अपना कैच थमा बैंठे।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में हुई धोनी की वापसी
पंत ने टीम के लिए 76 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। इसके बाद क्रीज पर रविंद्र जडेजा आए और आते ही नाथन लायन की एलबीडब्ल्यू आउट किया। इससे पहले चेतेश्वर पुजारा को पैट कमिंस ने आउट कर दिया जबकि विराट कोहली को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। बताते चले कि कोहली और पुजारा ने खेल पर अपनी अच्छी पकड़ बना ली थी।
दोनों ही खिलाड़ियों ने 68 ओवरों में 170 रनों की साझेदारी की थी। पुजारा ने गेम में 319 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 106 रनों की आतिशी पारी खेली थी। जबकि विराट कोहली ने 110 गेंदों की मदद से छह चौकों की मदद से अपने करियर का 20वां अर्धशतक पूरा किया है।
IND vs AUS तीसरा टेस्ट: टीम इंडिया की धीमी शुरूआत, स्कोर 200 के पार
बात करें मैच के पहले दिन की तो भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल ने टीम को धीमी शुरुआत दी जिसमें उनका साथ चेतेश्वर पुजारा ने दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दम पर 89 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया बिना किसी नुकसान के 8 रनों के स्कोर पर है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फिंच 3 रन बनाकर तो मार्कस हैरिस 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इसके साथ ही दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से करीब 435 रन पीछे है और खेल का अगला दिन काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।