खेलपत्र नमस्कार। टीम इंडिया ने एशिया कप को जीतकर दिखा दिया है कि वह एशिया के बादशाह है। इसके बाद भारत की टेस्ट सीरीज 4 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जानी है। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अक्टूबर से राजकोट में खेला जाना है।
एशिया कप में खराब प्रदर्शन के चलते पाक टीम से तेज गेंदबाज बाहर
वहीं एशिया कप से बाहर भारतीय टीम के तीनों प्रारुपों के कप्तान विराट कोहली के खेलेने को लेकर सेलेक्शन टीम ने संशय बताया है। सेलेक्शन टीम का कहना है कि कप्तान विराट कोहली की कलाई में चोट होने के कारण उनके फिट होने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही सेलेक्शन टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबलों में सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा करेगी।
वहीं विराट की चोट के बारें में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि विराट की कलाई में चोट आई है। इसके लिए उनके सारे टेस्ट हो चुके है, बस राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के सहयोगी स्टाफ से अपडेट का इंतजार किया जा रहा है।
निजी जिंदगी को अलग रखकर खेल में फोकस करती है साइना: कोच विमल कुमार
उन्होंने बताया कि अभी तक यहां नहीं पता लग पाया है कि विराट की कलाई में चोट कैसे लगी है। बीसीसीआई अधिकारी का कहना है कि उनको यहां चोट इंग्लैंड टेस्ट मैचों के दौरान या ट्रेनिंग सत्र में लगी होगी।