गेंदबाज़ जिन्होंने नहीं डाली नो बॉल अपने करियर में हैं आज आपके लिए। क्रिकेट में यदि कोई गेंदबाज नो बॉल डाल देता है तो वह उसके लिए अपराध के जैसा होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जब कोई गेंदबाज नो बॉल फेंकता है तो इसका फ़ायदा बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलता है। बल्लेबाजी करने वाली टीम को एक एक्स्ट्रा गेंद के साथ एक रन भी मिलता है तथा बॉल फ्री हिट होती है। वैसे आमतौर पर तेज़ गेंदबाज ही नो बॉल अधिक डालते हैं और स्पिनर नो बॉल नहीं फेंकते।
बता दें कि यदि कोई गेंदबाज नो बॉल डालता है तो उसका खामियाजा हार की सूरत में पूरी टीम को भी भुगतना पड़ सकता है। वर्तमान दौर में ऐसा गेंदबाज तलाश करना जिसने कभी नो बॉल नहीं डाली हो बहुत कठिन है। परंतु क्रिकेट जगत में ऐसे बहुत से गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने अपने पूरे क्रिकेट कैरियर में कभी भी नो बॉल नहीं डाली। ये हैं गेंदबाज़ जिन्होंने नहीं डाली नो बॉल अपने करियर में:
कपिल देव (भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कपिल देव ने कभी भी नो बॉल नहीं फेंका। वह भारत के सबसे काबिल और बेहतरीन ऑलराउंडर थे। उन्होंने इंडियन क्रिकेट में जो जगह बनाई आज तक कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं बना पाया। कपिल देव ने अपने क्रिकेट के समय में भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले हैं।
ये भी पढ़ें: एक करियर विवाद और वापसी भरा- सौरव गांगुली हुए 48 साल के
जान लें कि कपिल देव दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5000 से अधिक रन बनाए हैं और 400 से अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने 16 साल तक क्रिकेट खेला और बने वैसे गेंदबाज़ जिन्होंने नहीं डाली नो बॉल अपने करियर में।
इमरान खान (पाकिस्तान)
इमरान खान पाकिस्तान के एक करिश्माई कप्तान के रूप में जाने जाते हैं। उनकी कप्तानी में पाक क्रिकेट टीम में 1992 में वनडे विश्व कप जीता था। बता दें कि इमरान खान ने अब तक 88 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3807 रन बनाएं तथा 362 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने भी अपने क्रिकेट के कैरियर में बने वैसे गेंदबाज़ जिन्होंने नहीं डाली नो बॉल अपने करियर में।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास के सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ कौन हैं?
इयान बॉथम (इंग्लैंड)
इयान बॉथम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान रह चुके हैं। यह दुनिया के महान ऑल राउंडर्स में से एक हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 15 साल तक क्रिकेट खेला जिसमें उन्होंने 102 मैचों में 5200 रन बनाने के साथ-साथ 383 विकेट लिए। इयान बॉथम ने वनडे में 116 मुकाबले खेले। वनडे में उन्होंने 2113 रन बनाए और 145 विकेट चटकाए। यह महान खिलाड़ी बने वैसे गेंदबाज़ जिन्होंने नहीं डाली नो बॉल अपने करियर में।
डेनिस लिली (ऑस्ट्रेलिया)
डेनिस लिली ऑस्ट्रेलिया के एक महान गेंदबाज रह चुके हैं। यह क्रिकेट की दुनिया में विश्व के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से थे। बता दें 13 साल के अपने क्रिकेट कैरियर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 70 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 355 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा 63 वनडे उन्होंने 103 विकेट चटकाए। डेनिस लिली एक तेज गेंदबाज थे परंतु उनका गेंद पर कमाल का नियंत्रण था। अपने जीवन में बने वैसे गेंदबाज़ जिन्होंने नहीं डाली नो बॉल अपने करियर में।
ये भी पढ़ें: कौन हैं क्रिकेट इतिहास के सबसे ख़तरनाक गेंदबाज़?
लांस गिब्स (वेस्टइंडीज)
लांस गिब्स के एक बहुत ही कामयाब गेंदबाज रह चुके हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट के कैरियर में 79 टेस्ट खेले तथा 3 वनडे मुकाबले खेल कर 311 विकेट लिए। अपने क्रिकेट जीवन में बने वैसे गेंदबाज़ जिन्होंने नहीं डाली नो बॉल अपने करियर में।
ये थे क्रिकेट के वैसे गेंदबाज़ जिन्होंने अपने करियर में नहीं डाली नो बॉल। कमेंट्स में लिखना ना भूलें कि आपको ये कैसा लगा।
#स्पोर्ट्सक्रंच: क्या हैं खास बातें टी20 विश्व कप 2007 से जुड़ी? #MSDhoni https://t.co/4qlD7cBL0K
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 8, 2020