क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाला एक खेल है जिसमें 11 खिलाड़ी एक साथ मिल कर टीम को जीत दिलाते हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में बहुतेरे व्यक्तिगत प्रदर्शन रहे हैं जो सबको याद रहते हैं और कुछ तो उनमें ऐसे हैं जैसे कि भगवान् ही आ गए हो स्टेडियम में। खिलाड़ियों के साझेदारियों को भी काफ़ी पसंद किया गया है,काफ़ी सराहा गया है। आज बात करते हैं वो क्रिकेट साझेदारियों की जो हैं सबसे बड़ी एकदिवसीय साझेदारियां।
10. 275* (मो. अजहरुद्दीन– अजय जडेजा)
अप्रैल 9, १९९८ को पूर्व भारतीय कप्तान मो. अज़हरुद्दीन और अजय जडेजा ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ भारत के चौथे विकेट के पतन ने बाद साथ आये। ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था पेप्सी त्रिकोणीय श्रृंखला के बाराबती स्टेडियम कटक के मैच में। इन दोनों बल्लेबाज़ों ने चौथे विकेट के लिए अविजित 275 रनों की साझेदारी बनायीं और मेहमान टीम को 302 का लक्ष्य दिया।
जहाँ अज़हर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 153 रनों का स्कोर बनाया 150 गेंदों पर, जडेजा ने 116 बनाये 121 गेंदों पर। सबसे बड़ी एकदिवसीय साझेदारियां देखें तो ये साझेदारी दसवें स्थान पर आती है। लक्ष्य का पीछा करती ज़िम्बाब्वे की टीम 269 पर सिमट गयी। अगरकर, गांगुली और कानिटकर ने 2-2 विकेट लिए भारत की जीत में।
9. 282 (उपुल थरंगा– तिलकरत्ने दिलशान)
मार्च 10, 2011 को श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने अपनी टीम के लिए साझेदारी का एक रिकॉर्ड बना डाला ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़। ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था पालेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए क्रिकेट विश्व कप के इस मैच में। इन दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 282 रन बना डाले थरंगा के मोफू की गेंद पर आउट होने के पहले।
What’s your answer: Who’s better Indian Cricket Team Captain: Virat Kohli or MS Dhoni?
थरंगा ने 141 गेंदों पर 133 का स्कोर बनाया 17 चौकों की मदद से, दिलशान ने 131 गेंदों पर 144 रन बनाये 16 चौकों और एक छक्के की मदद से। श्रीलंका ने बनाये 327/6, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे 188 पर सिमट गयी। सबसे बड़ी एकदिवसीय साझेदारियां देखें तो ये साझेदारी नौवें स्थान पर आती है।
8. 282* (क्विण्टन डी कॉक– हाशिम अमला)
अक्टूबर 15, 2017 को दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ क्विण्टन डी कॉक और हाशिम अमला ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश के 279 के लक्ष्य का पीछा कर रही थी डायमंड ओवल, किम्बर्ली में एक द्विपक्षीय सीरीज़ का मैच खेल रही थी। इन दोनो ने पहले विकेट के लिए 282 रनों की अविजित साझेदारी बनायी।
डी कॉक ने जहां 21 चौकों और 2 छक्कों के साथ 145 गेंदों पर 168 रनों की पारी खेली, अमला ने 8 चौकों के साथ 112 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली। पहले खेलते बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने शतक बनाया जबकि रबादा ने 4 विकेट चटकाए। ये दक्षिण अफ्रीका के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। सबसे बड़ी एकदिवसीय साझेदारियां देखें तो ये साझेदारी आठवें स्थान पर आती है।
7. 284 (डेविड वार्नर– ट्रेविस हेड)
जनवरी 26, 2017 को ऑस्ट्रेलिआई सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ साझेदारी का कीर्तिमान स्थापित किया। ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी एडिलेड ओवल में खेले गए इस मैच में। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 284 रनों की साझेदारी की।
Do you Know: Who Are WTA Teenage Grand Slam Champions?
वार्नर ने जहाँ 19 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 128 गेंदों पर १७९ रनों की पारी खेली, वहीँ हेड ने 9 चौके और 3 छक्कों के साथ 137 गेंदों पर 128 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने 369/7 बनाये, जवाब में पाकिस्तान की टीम केवल 312 रन ही बना पाई। मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट लिए। ये ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। सबसे बड़ी एकदिवसीय साझेदारियां देखें तो ये साझेदारी सातवें स्थान पर आती है।
6. 286 (उपुल थरंगा– सनथ जयसूर्या)
जुलाई 1, 2006 को श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या ने अपनी टीम के लिए साझेदारी का एक रिकॉर्ड बना डाला इंग्लैंड के ख़िलाफ़। वो हेडिंग्ले में 322 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे और इन दोनों बल्लेबाज़ों ने 286 रनों की साझेदारी की।
इस मैच में जयसूर्या ने 20 चौके और 4 छक्के के साथ 99 गेंदों पर 152 रनों की पारी खेली, थरंगा ने 14 चौके और एक छक्के की मदद से 102 गेंदों पर 109 रन बनाये। श्रीलंका ने लक्ष्य 12 ओवर रहते ही पूरा कर लिया। ये श्रीलंका के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। सबसे बड़ी एकदिवसीय साझेदारियां देखें तो ये साझेदारी छठे स्थान पर आती है।
5. 304 (इमाम-उल-हक़– फ़ख़र ज़मान)
जुलाई 20, 2018 को पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ इमाम-उल-हक़ और फ़ख़र ज़मान ने अपनी टीम के लिए साझेदारी का एक रिकॉर्ड बना डाला ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़। पाकिस्तान टॉस जीतकर क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो की पिच पर पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी । इन दोनों बल्लेबाज़ों ने 304 रनों की साझेदारी की।
इस मैच में ज़मान ने 24 चौके और 5 छक्के के साथ 156 गेंदों पर 210 रनों की अविजित पारी खेली, हक़ ने 8 चौके की मदद से 122 गेंदों पर 113 रन बनाये। पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को 400 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करती ज़िम्बाब्वे टीम 155 पर ढेर हो गई। ये पाकिस्तान के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। सबसे बड़ी एकदिवसीय साझेदारियां देखें तो ये साझेदारी पांचवें स्थान पर आती है।
4. 318 (सौरव गांगुली– राहुल द्रविड़)
मई 26, 1999 को भारत के बल्लेबाज़ सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने अपनी टीम के लिए साझेदारी का एक रिकॉर्ड बना डाला श्रीलंका के ख़िलाफ़। श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया था आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 1999 के टॉन्टन में हुए इस मुक़ाबले में । इन दोनों बल्लेबाज़ों ने 318 रनों की साझेदारी की।
What’s your answer: Is this the best Indian cricket team of all time?
इस मैच में गांगुली ने 17 चौके और 7 छक्के के साथ 158 गेंदों पर 183 रनों की पारी खेली, द्रविड़ ने 17 चौके और 1 छक्के की मदद से 129 गेंदों पर 145 रन बनाये। भारत ने श्रीलंका को 374 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करती श्रीलंका टीम 216 पर ढेर हो गई। रोबिन सिंह ने ५ विकेट लिए। ये भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। सबसे बड़ी एकदिवसीय साझेदारियां देखें तो ये साझेदारी चौथे स्थान पर आती है।
3. 331 (Tendulkar– राहुल द्रविड़)
नवंबर 8, 1999 को भारत के बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने अपनी टीम के लिए साझेदारी का एक रिकॉर्ड बना डाला न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़। भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम हैदराबाद में । इन दोनों बल्लेबाज़ों ने 331 रनों की साझेदारी की।
इस मैच में सचिन ने 20 चौके और 3 छक्के के साथ 150 गेंदों पर 186 रनों की अविजित पारी खेली, द्रविड़ ने 15 चौके और 2 छक्के की मदद से 153 गेंदों पर 153 रन बनाये। भारत ने न्यूज़ीलैंड को 377 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करती वो टीम 202 पर ढेर हो गई। ये भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। सबसे बड़ी एकदिवसीय साझेदारियां देखें तो ये साझेदारी तीसरे स्थान पर आती है।
2. 365 (Campbell– Hope)
मई 5, 2019 को वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज़ जॉन कैम्पबेल और शे होप ने अपनी टीम के लिए साझेदारी का एक रिकॉर्ड बना डाला आयरलैंड के ख़िलाफ़। आयरलैंड ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया था कैसल एवेन्यू डबलिन में । इन दोनों बल्लेबाज़ों ने 365 रनों की साझेदारी की।
इस मैच में कैम्पबेल ने 15 चौके और 6 छक्के के साथ 137 गेंदों पर 179 रनों की पारी खेली, होप ने 22 चौके और 2 छक्के की मदद से 152 गेंदों पर 170 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करती आयरलैंड 185 पर ढेर हो गई। ये वेस्टइंडीज के लिए किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। सबसे बड़ी एकदिवसीय साझेदारियां देखें तो ये साझेदारी दूसरे स्थान पर आती है।
1. 372 (Gayle-Samuels)
फरवरी 24, 2015 को वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ क्रिस गेल और मार्लन सैमुएल्स ने अपनी टीम के लिए साझेदारी का एक रिकॉर्ड बना डाला ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़। वेस्टइंडीज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी मनुका ओवल कैनबेरा में । इन दोनों बल्लेबाज़ों ने 372 रनों की साझेदारी की।
इस मैच में गेल ने 10 चौके और 16 छक्के के साथ 147 गेंदों पर 215 रनों की पारी खेली, सैमुएल्स ने 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 156 गेंदों पर 133 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करती जिम्बाब्वे की टीम 289 पर ढेर हो गई। सबसे बड़ी एकदिवसीय साझेदारियां देखें तो ये साझेदारी शीर्ष स्थान पर आती है।