खेलपत्र नमस्कार। टेस्ट क्रिकेट की नंबर एक टीम भारत के पास नंबर पांच टीम ऑस्ट्रेलिया को उन्ही की सरजमीं में हराने का अच्छा मौका है। रैंकिंग की बात करते हुए नंबर एक भारत आसानी से टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को पटकनी दे सकता है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वजह से भी पीछे है क्योंकि इसी साल हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद टीम बेहतर स्थिति में नहीं आ पाई है।
B’day स्पेशल: टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी जिनकी फिल्डिंग चीते सी और बैटिंग एकदम घातक
आपको बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसम्बर से चार मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में टेस्ट सीरीज में भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने बी यहां साफ कर दिया है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम खराब फॉर्म से जूझ रही है लेकिन वो चूनौती दे सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बुधवार से सिडनी क्रिकेट मैदान पर चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। ईशांत ने इस बारें में कहते हुए कहा हम इन चीजों के बारें में नहीं सोचते। सब कुछ मैच के दिन पर ही निर्भर करता है।
महिला विश्व टी-20 इलेवन की कप्तान चुनी गई भारत की हरमनप्रीत कौर
क्रिकेट में जो भी खिलाड़ी देश के लिए खेलता है वह अच्छा ही खेलता है लेकिन नतीजा आने तक हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते है। हम इस समय टेस्ट सीरीज जीतने को लेकर फोकस कर रहे है। इसके साथ ही टीम का कोई भी खिलाड़ी व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में नहीं सोच रहा होगा। टीम का पूरा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतनी है।