आज बात करेंगे ख़ास बातें 2011 विश्व कप की। 2011 विश्व कप में तीसरी बार भारत ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। यह विश्व कप भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। आज हम आपको 2011 विश्व कप के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
प्रारूप और भाग लेने वाली टीमे
2011 विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या 14 थी। सभी टीमों को 2 भागों में बांटा गया था। प्रत्येक ग्रुप में 7-7 टीमों को रखा गया था। बता दें कि इस टूर्नामेंट में यह तय हुआ था कि दोनों ग्रुप की सभी टीमें एक दूसरे के साथ मुकाबला करेंगे और दोनों ग्रुपों में से जो भी शीर्ष 4 टीमें होंगी वह क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। है ये उस सूची में दर्ज़, जिसमें हैं ख़ास बातें 2011 विश्व कप की।
ये भी पढ़ें: क्या हैं क्रिकेट से जुड़े कुछ आश्चर्यजनक तथ्य?
मेज़बान देश
2011 विश्व कप की मेज़बानी भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका ने की थी।
ग्रुप ए
ग्रुप ए में पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जिंबाब्वे, कनाडा और केन्या को रखा गया था। इस टूर्नामेंट के लिए खेले गए मुकाबलों में पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए अपनी जगह बनाई। है ये शामिल उस सूची में, जिसमें हैं ख़ास बातें 2011 विश्व कप की।
ग्रुप बी
ग्रुप बी के अंदर साउथ अफ्रीका, भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड और नीदरलैंड्स जैसी टीमें शामिल थी। एक दूसरे से मुकाबला करने के बाद साउथ अफ्रीका, भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। है ये उस सूची में, जिसमें हैं ख़ास बातें 2011 विश्व कप की।
ये भी पढ़ें: कौन है 5 सबसे खूबसूरत भारतीय महिला खिलाड़ी?
क्वार्टर फ़ाइनल
- क्वार्टर फ़ाइनल में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान का मुकाबला 23 मार्च 2011 को हुआ था जिसमें पाकिस्तान ने 10 विकेट से यह मैच जीत लिया था।
- बता दें 24 मार्च 2011 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें इंडिया ने 5 विकेट से वह मैच जीत लिया था।
- वहीं न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 25 मार्च 2011 को मुकाबला हुआ था जिसमें न्यूजीलैंड ने 49 रन से साउथ अफ्रीका को हरा दिया था।
- उसके बाद 26 मार्च 2011 को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया था इस मुकाबले में श्रीलंका ने 10 विकेट से जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें: 1983 विश्व कप में सबसे बढ़िया मैच गेंदबाज़ी
सेमी-फ़ाइनल
29 मार्च 2011 को न्यूजीलैंड का मुकाबला श्रीलंका से हुआ था जिसमें श्रीलंका ने 5 विकेटों से न्यूजीलैंड को पराजित कर दिया था।
वही 30 मार्च 2011 को इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था जिसमें इंडिया ने 29 रन से पाकिस्तान को पराजित किया था। है ये शामिल उस सूची में दर्ज़, जिसमें हैं ख़ास बातें 2011 विश्व कप की।
फ़ाइनल
तमाम मुकाबलों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली दो टीमें श्रीलंका और इंडिया का मुकाबला 2 अप्रैल 2011 को एक दूसरे से था। इस फाइनल मैच में इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया था। है ये भी शामिल उस सूची में दर्ज़, जिसमें हैं ख़ास बातें 2011 विश्व कप की।
ये भी पढ़ें: बैडमिंटन खेलने का तरीका और 10 रोचक जानकारियां
इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज भारत के युवराज सिंह को मिली थी और सबसे ज़्यादा रन श्रीलंका के दिलशान ने बनाए थे। वहीं अगर सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और भारत के जहीर खान ने सबसे अधिक विकेट हासिल की थीं।
ये थीं ख़ास बातें 2011 विश्व कप की। अगर आपको विश्व कप से जुड़ी कोई ऐसी बात याद हो जो यहाँ दर्ज़ होनी चाहिए, तो लिखना ना भूलें कमेंट्स में।
Hello Friends, join our Telegram Channel via this link:
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 15, 2020
SportsCrunch?⚽️?
Cricket, Football, Tennis and every popular sports news, views, opinions and updates at your finger tips.https://t.co/0dzACSB5V8