खेलपत्र नमस्कार। आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) सीजन 12 को लेकर कई सारी अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन इस बीच एक खबर आई कि साल 2019 और आईपीएल का सीजन 12 भारत में ही आयोजित होगा। इस मामलें में बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जानकारी देते हुए कहा है कि आईपीएल का 12वां सीजन 23 मार्च 2019 से शुरु होने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करने पर BCCI ने टीम इंडिया पर की धनवर्षा
बताते चलें कि इस साल आम चुनाव होन वाले है और इससे पहले चुनाव के चलते आईपीएल के भारत में होने पर अटकलें चल रही थी क्योंकि इससे पहले भी आम चुनावों के चलते आईपीएल बाहर देश में आयोजित हुआ था।
वहीं बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा था कि सुप्रीम कोट के द्वारा बनाई गई प्रशासकों की एक समिति ने मंगलवार को दिल्ली में एक बैठक की और आईपीएल 2019 के स्थानों पर चर्चा की। बयान के अनुसार केंद्र और राज्यों की एजेंसियों के साथ चर्चा करते हुए यह फैसला लिया गया है कि आईपीएल का सीजन 12 भारत में ही आयोजित किया जाएगा।
ICC टेस्ट रैंकिंग: पुजारा नंबर तीन में काबिज, पंत की लंबी छलांग
आईपीएल सीजन 12 की शुरुआत 23 मार्च से होगी, इसके बाद के सभी कार्यक्रम आने वाले समय मे जारी किए जाएगे। सीओेए आईपीएल के हितधारको से लीग के आने वाले सीजन की जानकारी लेगी।