नमस्कार। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच राजकोट में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं मैदान में क्रिकेट खेलने से पहले दोनों ही टीम के खिलाड़ी अपनी- अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरे थे। बता दें कि यहां टेस्ट मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
वहीं बाजू में काली पट्टी बांधने को लेकर बताया गया कि वेस्टइंडीज के क्रिकेटर केमार रोच की नानी का निधन हो गया था जिसके चलते वह बारबाडोस लौट गए। इसी के चलते उनकी नानी को श्रद्धांजलि देने के लिए दोनों टीमों के क्रिकेटरों ने अपनी- अपनी बाजू में काली पट्टी बांधकर मैदान में खेलने उतरे थे।
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। नानी के निधन होने के कारण बारबाडोस वापस लौटना पड़ा। रोच पहले टेस्ट मैच के बीच में टीम के साथ जुड़ेंगे। भारत की तरफ से पहली बार टेस्ट में डेब्यू कर रहे पृथ्वी शॉ ने शतकीय पारी खेल स्कोर को बढ़ाने में मदद की है।
पृथ्वी शॉ ने 154 बॉल खेलकर 134 रन की आतिशी पारी खेली। जिनमें उन्होंने 19 चौकों की मदद ली थी। वहीं भारत का स्कोर 288 में तीन विकेट गिर चुके है। इस समय टीम के कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज में मौजूद है।