नमस्कार! आज के इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं 1999 विश्व कप की खास बातों के बारे में जानकारी। यहां बता दें कि 1999 विश्व कप इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड और वेल्स में खेला गया था और उस विश्वकप की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया बनी थी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे 1999 विश्व कप की खास बातें।
मैच प्रारूप और भाग लेने वाली टीमें
1999 विश्व कप का क्रिकेट प्रारूप एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय था और टूर्नामेंट प्रारूप राउंड रॉबिन नॉकआउट में खेला गया था। बता दें कि उस वर्ल्ड कप की मेजबानी इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, आयरलैंड और वेल्स ने मिलकर की थी। यह वर्ल्ड कप 14 मई 1999 से लेकर 20 जून 2099 तक चला था। यहां यह जानकारी भी दे दें कि उस विश्व कप में 12 टीमों ने भाग लिया था और कुल 42 मैच खेले गए थे।
1999 विश्व कप में भाग लेने वाली टीमें
जानकारी के लिए बता दें कि 1999 विश्वकप में 12 टीमों ने भाग लिया था। सभी टीमों को 2 समूहों में बांटा गया था और प्रत्येक ग्रुप में 6-6 टीमें थी। इन सभी टीमों के आपस में क्रिकेट मुकाबले हुए थे और जिन टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था वही टीमें आगे आगे बढ़ सकी थी।
ग्रुप ए की टीमें
साउथ अफ्रीका, भारत, जिंबाब्वे, इंग्लैंड, श्रीलंका, केन्या की टीमें ग्रुप ए में शामिल थी।
- साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 मैच खेले थे जिसमें से उसने 4 मैच जीते और एक मैच हारा था इसके लिए उसने 8 अंक हासिल किए।
- भारत ने 5 मैच खेलकर 3 मैच जीते और 2 मैच हारे थे और इस प्रकार भारत को 6 अंक मिले।
- जिंबाब्वे की टीम ने 5 मैच खेलकर 3 मैच जीते और 2 मैच हारे थे और उसे भी 6 अंक प्राप्त हुए।
- इंग्लैंड की टीम ने भी 5 मैच खेले थे जिसमें 3 मैच उसने जीते और 2 मैच वह हार गई थी। इस प्रकार उसको 6 अंक दिए गए।
- श्रीलंका की टीम ने 5 मैचों में से 2 मैच जीते थे और 3 मैच हारे थे और इस प्रकार उसको 4 अंक मिले।
- केन्या की टीम ने 5 में से एक मुकाबला भी नहीं जीता था जिसके कारण उसे 0 अंक मिला।
ग्रुप बी की टीमें
- पाकिस्तान की टीम ने 5 मैच खेलकर 4 मैच जीते और एक मैच हारा था जिसके कारण उसे 8 अंक मिले थे।
- ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 मुकाबलों में से 3 जीते थे और 2 हारे थे जिसके कारण उसे 6 अंक मिले।
- न्यूजीलैंड की टीम ने 5 मैचों में से 3 मैच जीते थे और 2 मैच हारे थे जिसके लिए उसे 6 अंक दिए गए।
- वेस्टइंडीज की टीम में से 5 मैचों में से 3 मैच जीते और 2 मैच हारे थे जिसके लिए उसे 6 अंक मिले।
- बांग्लादेश की टीम ने 5 मैचों में से 3 मैच जीते थे और 2 मैच हारे थे जिसके लिए उसे 6 अंक मिले।
- स्कॉटलैंड की टीम ने 5 मैच खेले थे जिसमें उसने किसी एक में भी जीत हासिल नहीं की थी जिसके कारण उसे 0 अंक मिला।
सुपर सिक्स की टीमें
सुपर सिक्स में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, जिंबाब्वे, भारत की टीमों ने जगह बनाई। इन सभी टीमों के बीच क्रिकेट मैच हुए और जिन टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया उनको सेमीफाइनल के लिए जगह मिली।
1999 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबला
न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंची। बता दें उन टीमों में आपस में प्रतिस्पर्धा हुई और उस सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर सकीं थीं।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड
16 जून 1999 को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मुकाबला खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने 9 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया था। इस प्रकार पाकिस्तान फाइनल मुकाबले में पहुंची।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका
17 जून 1999 को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के मध्य सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें मैच टाई रहा लेकिन वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जगह मिली।
1999 विश्व कप फाइनल मुकाबला
20 जून 1999 को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1999 विश्व कप का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड इंग्लैंड में खेला गया था। बता दें कि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर में 132 रन बनाए थे। साथ ही यह भी जानकारी दे दें कि पाकिस्तान की तरफ से एजाज अहमद ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए थे।
जवाबी कार्यवाही में ऑस्ट्रेलिया ने 20.1 ओवर में 132 रन केवल 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने शानदार पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 54 रन बनाए थे। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने 1999 का विश्व कप मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया था। उस विश्व कप के मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी लांस क्लूजनर को घोषित किया गया था।
Hello Friends, join our Telegram Channel via this link:
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 15, 2020
SportsCrunch?⚽️?
Cricket, Football, Tennis and every popular sports news, views, opinions and updates at your finger tips.https://t.co/0dzACSB5V8