खेलपत्र नमस्कार। टेनिस की दिग्गज खिलाड़ियों में से एक सेरेना विलियम्स ने अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 36 साल की सेरेना ने चेक गणराज्य की कैरोलिन प्लिसकोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मुकाबले में हरा दिया।
गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 59 रन देकर चटकाए 8 विकेट
सेरेना ने अपने शुरुआती दौर में अपनी सर्विस गंवा दी थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने आठ गेम जीतकर पहला सेट अपने नाम कर लिया वहीं दूसरे सेट में भी उन्होंने 4-0 की बढ़त बनाई। वहीं तीसरे सेट में सेरेना ने अपनी जीत बेहद ही आसान अंतराल से जीत ली।
मुकाबले के बाद सेरेना ने अपने पहले सेट में 1-3 से पीछे रहने का जवाब देते हुए कहा कि मैं सिर्फ बेहतर खेलना चाहती थी। मैं इससे भी बेहतर खेल सकती हुं। वहीं प्लिसकोवा को 12 ब्रेक प्वाइंट मिले थे लेकिन वह सिर्फ 2 ही ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठा पाई थी।
क्रिकेट के सभी प्रारुपों से पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने लिया संन्यास
सेरेना का सेमीफाइनल मुकाबले में अनास्तसिजा सेवास्तोवा से होगा। लाटविया की 19वीं वरीय अनास्तसिजा ने गत चैंपियन स्लोएन स्टीफं को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से मुकाबले में शिकस्त दी थी।