खेलपत्र नमस्कार। अमेरिकी ओपन टूर्नामेंट से रूस की स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा बाहर हो गई है। चौथे दौर में शारापोवा को स्पेन की कार्ला स्वारेज नावारो ने सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हरा दिया है।
यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भिड़ सकते है रोजर फेडरर और जोकोविच
साल 2006 की चैंपियन खिलाड़ी शारापोवा की नजरें अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले पर टिकी थी। वहीं शारापोवा साल 2012 के बाद इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले तक नहीं पहुंची है।
बात करें यूएस ओपन के मुकाबले की तो शारापोवा अपने पहले ही सेट में पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन शारापोवा की तीन बार सर्विस टूटी। जिसके बाद उन्होंने अपने दूसरे सेट में वापसी की कोशिश की लेकिन तब तक वह मुकाबले से बाहर हो चुकी थी।
सीरीज हारने के बाद भी विराट टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर बरकरार
आपको बताते चले कि 15 महीने डोपिंग का बैन खत्म होकर शारापोवा पिछले साल अप्रैल के महीने में टेनिस कोर्ट पर वापसी की। लेकिन 22वीं वरियता मिली शारापोवा खेल में वापसी के बाद अभी तक कोई भी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से आगे नहीं बढ़ पाई है।