लॉक डाउन चल रहा है, खेल एक के बाद एक कैंसिल हो रहे हैं। मियामी ओपन 2020 भी कैंसिल हो गया है, बाकी खेलों की तरह ही कोरोना वायरस के कारण। ये टूर्नामेंट किसी भी टेनिस सीज़न का दूसरा मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट ने पहले के संस्करण में काफ़ी बढ़िया मुक़ाबले लाये हैं। ऐसा ही एक मुक़ाबला था 2004 संस्करण में। ये पहली बार था जब फ़ेडरर और नडाल टेनिस कोर्ट पर मिले थे।
इस मैच ने फ़ेडरर और नडाल की मशहूर प्रतिद्वंद्विता, जो फेडाल नाम से जानी जाती है, की शुरुआत की थी। फेडाल आज पुरुष टेनिस की सबसे ज्यादा बात की जाने वाली और सबसे महान प्रतिद्वंद्विता है। तो आज घडी की सुई वापस घुमाते हैं, चलते हैं ये मैच वापस देखने। और देखते हैं फ़ेडरर और नडाल की मशहूर प्रतिद्वंद्विता का पहला मैच।
कैसे पहुंचे फ़ेडरर और नडाल आमने सामने?
फ़ेडरर मियामी ओपन 2004 में टॉप सीड और विश्व नंबर 1 के तौर पर आये थे। उन्होंने उस साल का ऑस्ट्रेलियन ओपन और इंडियन वेल्स मास्टर्स 1000 भी जीता था। स्विट्ज़रलैंड के इस महान खिलाडी ने इस साल अब तक केवल एक ही मैच हारा था। नडाल को देखें तो वो अभी भी नए थे, वो अपनी करियर का एक बड़ी जीत को ढूंढ रहे थे। वो अभी केवल 17 साल के थे और टूर्नामेंट में 32वीं सीड थे। दोनों ही ड्रा के टॉप हाल्फ में थे और एक ही सेक्शन में।
फुटबॉल में: अनकही बातें राडामेल फ़ल्काओ के बारे में
टॉप सीड फ़ेडरर का पहला मैच काफ़ी कठिन था रूस के निकोलाय डाव्यादेन्को। वो मुक़ाबला 3 सेट तक गया और रोज़र विजेता बने। उन्होंने खेल के तीसरे सेट के आखिरी पलों में रुसी खिलाड़ी की सर्विस को ब्रेक किया। नडाल, दूसरी तरफ, का पहला मैच काफी आसान था क्रोएशिया के गोरान इवानिसेविक के ख़िलाफ़। स्पेन के इस खिलाड़ी ने पहला सेट जीत लिया था जब क्रोएशियन ने रिटायर होने का निर्णय लिया। इस सेट ने फ़ेडरर और नडाल का पहला मुक़ाबला तय कर दिया।
In Cricket: Highest Individual Scores in Test Cricket
फ़ेडरर और नडाल की प्रतिद्वंदिता का पहला दौर
मियामी ओपन का तीसरा राउंड था जब फ़ेडरर और नडाल पहली बार मिले। रोज़र ख़िताब के प्रबल दावेदार थे, टॉप सीड और विश्व नंबर 1 होने के साथ साथ। पर ये वो 69 मिनट थे जिन्होंने टेनिस जगत को नयी ही कहानी दिखा दी। स्पेन के युवा खिलाड़ी, जिनकी कद काठी किसी यूनानी योद्धा जैसी थी, ने विश्व नंबर 1 को कोर्ट का एक एक इंच दिखा डाला इस मैच में। नडाल की अमानवीय शक्ति, फुर्ती और हिट्स कुछ ऐसी थी जिसका सामना फ़ेडरर ने कभी नहीं किया था।
उस समय के विश्व नंबर 1 को चौंका दिया था नडाल ने और टेनिस विशेषज्ञों को झटका लगा था। एक घंटे और 9 मिनट चला ये मैच इस बात की गवाही देता है कि स्पेन के राफ़ेल नडाल ने ना केवल मात दी थी, उनसे चतुर साबित हुए थे, उनके अनुमानों को झटका दिया था, निरस्त किया था, बल्कि महान रोज़र फ़ेडरर को बिल्कुल हरा दिया था। उसके साथ ही रोज़र फ़ेडरर ने ये भविष्यवाणी की कि नडाल में एक महान खिलाड़ी बनने की पूरी क़ाबिलियत है।
In Olympics: India at Rio 2016
फ़ेडरर और नडाल की प्रतिद्वंदिता का आज
आज 16 साल हो चुके हैं मियामी में हुए उस मैच को। आज भी टेनिस कोर्ट पर इनका सामना काफ़ी मज़ेदार होता है और पूरी टेनिस की दुनिया इसके पीछे पागल हो जैसे। इन दोनों को वैसे भी पुरुष टेनिस के महानतम खिलाड़ियों में आँका जाता है। और इसके साथ ही ये दोनों टेनिस के सबसे प्रसिद्ध और पसंद किये जाने वाले टेनिस खिलाड़ी हैं। फेडाल टेनिस के सबसे बड़े प्रोत्साहक रहे हैं।
टेनिस के इतिहास के दो सबसे बड़े महानायक फ़ेडरर और नडाल के बीच अब तक 40 मैच खेले हैं एक दूसरे के ख़िलाफ़। स्पेन के राफ़ा इस प्रतिद्वंदिता में विजयी रहे हैं और उन्होंने 40 में से 24 मैच जीते हैं। महान स्विस ने हालाँकि पिछले कुछ समय से कहानी बदलनी शुरू कर दी है और पिछले 7 में से 6 मैच जीते हैं। इन दोनों महान खिलाड़ियों ने टेनिस के हर ग्रैंड स्लैम में कम से कम 2 फ़ाइनल खेले हैं एक दूसरे के ख़िलाफ़। यूएस ओपन हालाँकि ये कहानी नहीं कहता। मज़ेदार बात ये है कि ये दोनों न्यूयॉर्क में कभी नहीं मिले। इन दोनों ने हालाँकि टेनिस को प्रसिद्धि का नया दौर दिखाया है।
In Football: Things You Didn’t Know About Wayne Rooney
फ़ेडरर और नडाल दोनों ही अपने करियर के आख़िरी पड़ाव पर हैं। फेडाल की साथ की संपत्ति 39 ग्रैंड स्लैम ट्रॉफियां हैं। वैसे इन दोनों का ये मानना है कि अब उनको एक दूसरे के ख़िलाफ़ खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिलने। वैसे केपटॉउन में फ़ेडरर और नडाल के बीच का मैच फरवरी में 50000 दर्शकों का रिकॉर्ड बना चुका है। और ये हम टेनिस के प्रेमियों के लिए सौगात ही है जिसे हम फेडाल के नाम से जानते हैं। तो क्या लगता है, कब ये दोनों वापस एक दूसरे के सामने होंगे?