आज बात करते हैं कि कौन हैं सबसे कम उम्र में वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़। यूँ तो एकदिवसीय और टेस्ट शतकों के मामले में भारत का दबदबा इस बात से लगाया जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर ने दोनों ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाये हैं। यहाँ बात करते हैं सबसे सबसे कम उम्र में वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ों के बारे में।
सुरेश रैना
यह भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने मात्र 21 साल और 211 दिन की आयु में शतक बनाया था। उन्होंने 101 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। सुरेश रैना वन डे के बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें: क्या हैं कुछ दिलचस्प तथ्य रोहित शर्मा के बारे में?
वनडे में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाली पारी उन्होंने हांगकांग के ख़िलाफ़ 25 जून 2008 को खेली थी और यह मैच प्राची के मैदान में हुआ था। इस तरह से वनडे में रैना उस सूची में आये जिसमें हैं दर्ज़ सबसे कम उम्र में वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़।।
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर को कौन नहीं जानता, यह भारत के सबसे महान बल्लेबाज़ रह चुके हैं। इसके अलावा उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में अत्यधिक योगदान दिया है जो किसी भी खिलाड़ी के लिए देना आसान नहीं है। उन्होंने केवल 21 साल और 138 दिन की उम्र में वनडे मैच में शतक लगाया था।
ये भी पढ़ें: क्या हैं कुछ दिलचस्प तथ्य कपिल देव के बारे में?
यह मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 9 सितंबर 1994 में कोलंबो में खेला गया था। इसमें सचिन ने 110 रन बनाए थे। इस तरह वो उस सूची में आये जिसमें हैं दर्ज़ सबसे कम उम्र में वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़।
युवराज सिंह
इंडियन क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज़ रहे हैं जिनमें युवराज सिंह का नाम भी आता है। जिस समय युवराज ने वनडे मैच में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था उस समय उनकी आयु मात्र 21 साल और 120 दिन थी। यह मैच भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में 11 अप्रैल 2003 को खेला गया था। इस मैच में युवराज ने 102 रनों की पारी खेली थी।
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की शानदार बल्लेबाज़ी किसी से भी छुपी नहीं है। खेल के मैदान में उनका अपना ही जलवा होता है। जिस समय विराट कोहली ने वनडे में शतक लगाया था उस समय उनकी उम्र केवल 21 साल और 49 दिन थी। इस तरह वो उस सूची में आये जिसमें हैं दर्ज़ सबसे कम उम्र में वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़। यह मैच श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेला गया था और भारत में कोलकाता के मैदान में 24 दिसंबर 2009 को हुआ था। अपनी पारी में विराट ने 107 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: कौन हैं भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तान- धोनी, कोहली या कपिल?
विनोद कांबली
विनोद कांबली भारतीय क्रिकेट टीम के एक बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज़ रह चुके हैं। उन्होंने सिर्फ़ 21 साल की उम्र में शतक लगाने का श्रेय हासिल किया है। यह शतक उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लगाया था। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला यह मैच 18 जनवरी 1993 को जयपुर में खेला गया था। कांबली इसमें 100 रन बनाकर सबसे कम उम्र में वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए थे।
#स्पोर्ट्सक्रंच: क्या स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं? https://t.co/dTrmgMRDIr
— SportsCrunch (@SportsCrunch) June 22, 2020