नटालिया और कंपनी ने बैकलैश में नेओमी, शार्लेट और बैकी लिंच को हराकर अपना दबदबा जारी रखा और ऐसा लग रहा है कि यह आगे भी चलता रहेगा। हालांकि बैकी के पास बदला लेने का मौका होगा, जब वो शार्लेट के साथ मिलकर नटालिया और कार्मेला का सामना करेंगी।
क्या दो पूर्व पार्टनर की जोड़ी नटालिया एंड कंपनी का फ़्लो तोड़ पाएंगे? या फिर वेलकमिंग कमेटी अपनी ताकत दिखाने में एक बार कामयाब होंगे…? WWE का यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है।