इंग्लैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा था। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से बैटिंग करने मैदान में उतरी और 223 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं इंग्लैंड की टीम ने 107 गेंदें और 8 विकेट रहते ही सेमीफाइनल मैच जीत लिया और फाइनल में पहुंच गई। इंग्लैंड की ओर से जबरदस्त फॉम में चल रहे जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए। मैच के बाद जेसन रॉय को आउट देने पर बवाल मचा हुआ है। अधिकतर क्रिकेट एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि जेसन को गलत आउट दिया गया था।
In India: Politics & Entertainment
आइए जानते हैं हुआ क्या था?
मैदान में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरूआत से ही अच्छा खेल रही थी। इनिंग्स का 20वां ओवर करने आए पैट कमिंस। 20.3 ओवर के बाद इग्लैंड का स्कोर 1 विकेट पर 147 का था। वहीं समय डेसन ने कमिंस की वाइड बॉल को मारने की कोशिश की लेकिन इनका बैट नहीं लगा। तभी विकेटकीपर एलेक्स कैरी के साथ सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और कुमार धर्मसेना ने उन्हें आउट बता दिया।
अंपायर के इस डिसीजन की वजह से नाखुश जेसन लेग अंपायर मराय इरेसमस के पास गए। काफी देर तक जेसन ने अंपायरों से बातचीत की लेकिन आखिरकार उन्हें आउट करार दिया गया और जाना ही पड़ा। वहीं जेसन के पवेलियन जाने के बाद जब अल्ट्रा एज में देखा गया तो बैट और बॉल का कोई संपर्क ही नहीं हुआ था। देखा गया कि बॉल, बैट से बहुत दूर थी। जेसन रिव्यू भी नहीं ले सकते थे क्योंकि इसका इस्तेमाल जॉनी बेयरस्टो पहले ही कर चुके थे।
जेसन पर लगा जुर्माना
सेमीफाइनल मैच के बाद जेसन पर जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने जेसन पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया है। लेकिन इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर यह रही कि जेसन को फाइनल मैच में खेलने दिया जाएगा। इंग्लैंड के दाकड़ बल्लेबाज जेसन इस वक्त अच्छी फॉम में चल रहें और टीम में इनका होना जरूरी है।