नमस्कार। कप्तान ऐसा जिसने सकंट के समय भारतीय टीम की उभारने में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। यूं ही नहीं उनको दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा जाता। अपनी आतिशी पारी खेल मेजबान टीम को परेशान करने वाले इस युवा बल्लेबाज ने शतक जड़ डाला।
यह वो ही विराट है जिन्होंने साल 2014 के इंग्लैंड दौरे में अपनी खराब फॉम से जुझ रहे थे। लेकिन इस बार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 149 रनों की विस्फोटक पारी खेल कर आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ दिया है।
शतक जड़ते ही अनुष्का के नाम की पारी
आपको बता दें कि कोहली ने पहली टेस्ट सेंचुरी अपनी पत्नी को अपने ही अंदाज में डेडिकेट की। कोहली की यह इंग्लैंड के दौरे में पहला शतक है। वहीं जैसे ही बेन स्टोक्स की गेंद पर कोहली ने चौका लगाया उसके बाद उन्होंने अपनी गले में चेन से जुड़ी वेडिंग रिंग को निकाला और चुमा। उस समय अनुष्का भी दर्शकों के बीच मौजूद थी और उन्होंने भी उनकी पारी को तालियां बजाकर अभिवादन किया।
वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में टीम इंडिय़ा को 287 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में भारतीय टीम के आठ विकेट मात्र 182 रनों में ही गिर चुके थे। लेकिन अपनी शतकीय पारी खेलकर विराट ने टीम के स्कोर को 200 पार पहुंचाने में अहम मदद की।
इसके बाद विराट ने निचले क्रम के बल्लेबाजों यानी ईशांत शर्मा और उमेश यादव के साथ साझेदारी करते हुए लक्ष्य के पास पहुंचे। मेजबान टीम के लक्ष्य के जवाब पर भारत ने अपनी पहली पारी में 274 रन बनाए। जिसके साथ उन्होंने 13 रनों की लीड मिली।