नई दिल्ली। विंबलडन कप के शानदार मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर को हरा दिया। इसके साथ एंडरसन ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन से फेडरर का सफाया कर पहली बार विंबलडन कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
थाईलैंड ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची पी.वी सिंधु
पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में एंडरसन ने रोजर फेडरर को पांच सेच के मुकाबले में 2-6, 6-7, 7-5, 6-4, 13-11 से मात दी। करीब एक घंटा 13 मिनट तक एंडरसन फेडरर को चुनौती देते रहे जिसके बाद उन्होंने इस मैच में विजय प्राप्त की।
आपको बता दें कि मुकाबले के पहले सेट में एंडरसन रोजर फेडरर के काफी दूर थे, अगले सेट में भी एंडरसन ने रोजर को काफी दौड़ाया लेकिन ये सेट भी रोजरर ने जीत लिया।
वहीं तीसरे सेट से एंडरसन ने मुकाबले में अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया और फेडरर को मात दी। अन्य दो सेटों में एंडरसन ने फेडरर को करारी हार दी जिससे उन्होंने रोजर के विंबलडन का सफर वहीं खत्म कर दिया।
भारत और इंग्लैंड के बीच आज से 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरु, इस खिलाड़ी के खेलने में संशय
अब केविन एंडरसन का सेमीफाइनल मुकाबला कनाडा के मिलोस राओनिक और अमेरिका के जॉन इस्नर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।