खेलपत्र नमस्कार। भारत के बैंडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को चीन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में हार मिली। इसी के साथ उनका चीन ओपन में मेडल जीतने का सफर खत्म हो गया। दुनिया के नंबर 8 खिलाड़ी श्रीकांत को क्वॉर्टर फाइनल में जापान के खिलाड़ी और विश्व रैंकिंग में नंबर 2 के केंटो मोंमोटा से हार मिली।
एशिया कप से बाहर हुए पंड्या, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
मोमोटा ने उन्हें 28 मिनट में सीधे गेमों में 21-9, 21-11 से मात दी। श्रीकांत ने भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने पहली बार खिताब को जीता है। इससे पहले 2014 में चीन ओपन टूर्नमेंट अपने नाम किया था।
इससे पहले भारत के स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत शुक्रवार को जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नांमेंट में के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार गए है। करीब तीन गेमों तक चले इस मुकाबले में श्रीकांत बुरी तरह हार गए है।
विजय हजारे ट्रॉफी में नदीम ने किया कमाल, 10 रन पर चटकाए 8 विकेट
श्रीकांत भी इस मुकाबले में थके हुए नजर आ रहे थे। वह 1 घंटे 19 मिनट तक चले इस मुकाबले में कोरिया के ली डोंग केयून के खिलाफ एक गेम की बढ़त को हासिल नहीं कर पाए, जिससे उन्होंने 21-19, 16-21, 18-21 से कड़ी पराजय मिली।