खेलपत्र नमस्कार। इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम के साथ दो टेस्ट मैच खेलेगी। वहीं वेस्टइंडीज की इस टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन स्मिथ को चार अक्टूबर से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली है।
जमैका के तेज धावक उसैन बोल्ट फुटबॉल में करेंगे डेब्यू
वेस्टइंडीज चयन पैनल ने स्मिथ की जगह सुनील अंबरीश को टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ को टीम में वापसी हुई है जबकि टीम में स्पिन गेंदबाजी में जोमेल वारिकन और देवेंद्र बिशु मौजूद है।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज टीम में 26 सितंबर साल हफ्तों तक भारत में ही रहेगी। टीम इंडिया के खिलाफ मेजबान टीम 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेलेगी।
ये होगी वेस्टइंडीज की 15 सदस्य़ीय टीम –
पाक के विस्फोटक खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को इस भारतीय खिलाड़ी ने दिया बूम-बूम टाइटल
जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील अंबरीश , देवेंद्र बीशु, क्रेग ब्रेथवेट, रोस्टन चेज, शेन डारिच, शैनोन गैब्रियल, जहमर हैमिल्टन, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, अलजारी जोसफ, कीमो पॉल, किरोन पॉवेल, केमार रोच, जोमेल वारिकन।