नमस्कार! आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 1987 विश्व कप की 10 खास बातें। सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1987 में खेला गया वर्ल्ड कप टूर्नामेंट, क्रिकेट विश्व कप का चौथा संस्करण था। उस विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और ऑस्ट्रेलिया का यह पहला खिताब था। आज के इस आर्टिकल में आपको हम 1987 विश्व कप की 10 खास बातों के बारे में बताएंगे।
1987 विश्व कप प्रारूप और भाग लेने वाली टीमें
1987 विश्व कप में 8 टीमों ने भाग लिया था जिसमें 27 मैच खेले गए थे। यह विश्वकप वन डे इंटरनेशनल प्रारूप में खेला गया था जिस का फॉर्मेट राउंड रोबिन एंड नॉकआउट था। यहां यह भी जान लीजिए कि उस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और पाकिस्तान ने की थी। जानकारी दे दें कि उस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर उस विश्व कप को पहली बार जीता था। उस विश्व कप में भाग लेने वाली 8 टीमों को दो समूहों में बांटा गया था।
ये भी पढ़ें: क्या हैं दौड़ने के फायदे स्वास्थ्य के हिसाब से?
ग्रुप ए
ग्रुप ए के अंतर्गत भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जिंबाब्वे की टीमें शामिल थीं।
- यहां आपको यह भी बता दें कि भारत ने छह मैच खेले थे जिसमें उसने 5 मैच जीते थे और एक मैच हारा था। इस प्रकार भारत को 20 अंक मिले।
- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 6 मैच खेलकर 5 जीते थे और एक मैच हारा था और उसके भी उसे 20 अंक दिए गए।
- इसी प्रकार न्यूजीलैंड ने 6 मैच खेले जिसमें उसने दो मैच जीते और चार मैच न्यूजीलैंड ने हारे थे जिसके कारण उसे 8 अंक मिले।
- इसी तरह से जिंबाब्वे की टीम ने 6 मैच खेलकर एक भी मैच नहीं जीता था उसने सभी मैच हारे थे जिसके कारण उसे कोई भी अंक नहीं मिला।
ये भी पढ़ें: क्या हैं फुटबॉल खेल के फायदे स्वास्थ्य के लिए?
ग्रुप बी
ग्रुप बी के अंदर पाकिस्तान, इंग्लैंड वेस्टइंडीज, श्रीलंका की टीमें शामिल थीं।
- पाकिस्तान ने 6 मैच खेलकर 5 मैच जीते थे और एक मैच हारा था। इस प्रकार उसे 20 अंक मिले।
- इंग्लैंड की टीम ने 6 मैच खेलकर 4 मैच जीते थे और 2 मैच हारे थे जिसके कारण उसे 16 अंक मिले।
- वेस्टइंडीज की टीम ने 6 मैच खेलकर 3 मैच जीते थे और 3 मैच हारे थे और उसे 12 अंक मिले।
- इसी प्रकार श्रीलंका की टीम ने 6 मैच खेले और 6 के 6 मैच में हार गई थी और उसके लिए कोई भी अंक नहीं मिला।
सेमीफाइनल मुकाबला
सेमीफाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, भारत की टीमों ने अपनी जगह बनाई।
ऑस्ट्रेलिया वर्सेस पाकिस्तान: 4 नवंबर 1987 को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 1987 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 18 रन से जीत हासिल की। आपको बता दें कि यह मैच पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था।
इंग्लैंड वर्सेस भारत: 5 नवंबर 1987 को इंग्लैंड और भारत के मध्य सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने 35 रन से भारत को हरा दिया था यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह मैच भारत के मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।
ये भी पढ़ें: कौन हैं क्रिकेट की सबसे सुंदर भारतीय महिला क्रिकेटर?
फाइनल मुकाबला
8 नवंबर 1987 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1987 विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया। उस फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 7 रन से इंग्लैंड को हराकर विश्व कप पर पहली बार अपना कब्जा जमाया था। यह मैच भारत के कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया था। उस मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी डेविड बून को घोषित किया गया था।
1987 विश्व कप रिकॉर्ड
इंग्लैंड के ग्राहम गूच ने उस विश्वकप में सबसे अधिक 471 रन बनाए थे। इसी प्रकार ऑस्ट्रेलिया के क्रैग मैकडरमोट ने उस विश्व कप में सबसे ज्यादा 18 विकेट चटकाए थे।
Hello Friends, join our Telegram Channel via this link:
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 15, 2020
SportsCrunch?⚽️?
Cricket, Football, Tennis and every popular sports news, views, opinions and updates at your finger tips.https://t.co/0dzACSB5V8