खेलपत्र नमस्कार। आईएसएसएफ विश्व कप के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड स्पर्धा में भारत के सौरभ चौधरी और मनु भाकेर की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। इसके साथ ही भारत की झोली में तीसरा गोल्ड मेडल आ गया है।
ICC की बैठक में नहीं होगा पाक का बहिष्कार, ये है वजह
बताते चलें कि भारत के सौरभ चौधरी पहली बार विश्व कप में उतरे और उन्होंने यहां दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया। इससे पहले रविवार को 16 साल के मेरठी एयर पिस्टल स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। इसके साथ ही अपूर्वी चंदेला ने भी इसी विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
आपको बताते चलें कि चंदेला और अंजुम मौदगिल ने बीते साल कोरिया में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप चैंपियनशिप में भारत को पहले दो और भी ओलंपिक कोटा दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
वायु सेना की स्ट्राइक के बाद भारतीय क्रिकेटरो ने ऐसे किया सेना को सलाम
सौरभ और मनु की जोड़ी क्ववालिफिकेशन में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी के स्कोर 778 के साथ टॉप पर रही। फाइनल में 483.4 अंकों के साथ सौरभ और मनु टॉप पर रहे और गोल्ड मेडल पर जीत लिया। जबकि चीन ने 477.7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि कोरियाई जोड़ी 418.8 अंक के साथ कांस्य पदक जीते।