खेलपत्र नमस्कार। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बहुत जल्द शादी के बंधन में बधने वाली है। ऐसे में उनकी तारीफ पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच विमल कुमार ने की है। विमल कुमार का कहते है कि साइना के अपने साथी शटलर पारूपल्ली कश्यप के साथ अपने संबंधों का असर अपने खेल पर हावी नहीं पड़ने देती है।
विश्व कप के लिए ऋषभ पंत प्रबल दावेदार: जहीर खान
विमल कुमार ने ऐसा पादुकोण-द्रविड़ सेंटर फोर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस पर कहा, मैं उनके रिश्तों के बारें में जानता था लेकिन इसके बारे में स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ने सभी से छिपाकर रखा और इससे किसी भी तरह अपना ध्यान भंग नहीं होने दिया। साइना की पहली प्राथमिकता खेल थी और उसने इसमें अपना पूरा योगदान दिया।
बताते चले कि साइना साल 2014 में विमल कुमार से ट्रेनिंग सीखने के लिए हैदराबाद से बेंगलुरु रहने लगी थी, लेकिन बाद में वह फिर से पिछले साल पुलेला गोपीचंद से कोचिंग लेने के लिए हैदराबाद लौट गई। साल 2015 में साइना को विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनाने वाले और रजत पदक दिलाने वाले विमल कुमार ही थे।
कोरिया ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची साइना, समीर वर्मा टूर्नामेंट से बाहर
वहीं विमल ने साइना के बारें में कहा कि, आमतौर पर इस तरह का आकर्षण और रिश्ते युवाओं का ध्यान भटकाने का काम करते हैं। लेकिन साइना ने इससे हिम्मत लेते हुए अपने करियर में कई उपलब्धिंया हासिल की थी।