आज देखते हैं कि कुछ दिलचस्प तथ्य रोहित शर्मा के बारे में। इंडियन क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हिट मैन के नाम से भी प्रसिद्ध है। यह भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं तथा उनको उनके छक्कों के लिए जाना जाता है। टी-20 क्रिकेट मैच में सबसे अधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी यही हैं।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में उन्होंने अब तक 127 छक्के लगाए हैं जोकि दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। रोहित बहुत ही शानदार धुआंधार अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हैं। दर्शक उनकी बल्लेबाज़ी के दीवाने हैं। परंतु ऐसे बहुत कम दर्शक होंगे जो उनके रोहित शर्मा के बारे में सभी तथ्यों को जानते होंगे।
ये भी पढ़ें: क्या हैं कुछ दिलचस्प तथ्य कपिल देव के बारे में?
रोहित शर्मा के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य:
- रोहित शर्मा महाराष्ट्र के रहने वाले हैं परंतु उनकी माता विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश से है इसलिए वह अंग्रेजी व हिंदी के अलावा तेलुगु और मराठी को भी बहुत अच्छी तरह से बोल सकते हैं।
- वीरेंद्र सहवाग को रोहित शर्मा अपना आदर्श मानते हैं। जब वह छोटे थे तो स्कूल से बंक मारकर सहवाग से मिलने के लिए उनके घर चले गए थे।
- शर्मा ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरूआत एक ऑफ स्पिनर बॉलर के रूप में की थी परंतु बाद में उनके कोच ने उनकी बल्लेबाजी की क्षमता को पहचाना और उस पर ध्यान दिया इस तरह से वह एक कामयाब बल्लेबाज बन गए। है ना ये मज़ेदार रोहित शर्मा के बारे में?
- रोहित एक निर्धन परिवार से थे इसलिए उनके माता-पिता उनकी स्कूल की फ़ीस का भुगतान नहीं कर पाते थे। लेकिन क्रिकेट खेल की प्रतिमा के कारण उन्हें अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए छात्रवृत्ति मिला करती थी।
- रोहित का संबंध एक शाकाहारी परिवार से हैं लेकिन रोहित अंडे खाने के शौकीन हैं। उन्होंने एक बार अपने दोस्त से लगातार 45 अंडे खाने की शर्त भी लगाई थी जिसको वह जीत गए थे।
- क्रिकेटर युवराज सिंह को रोहित की पत्नी रितिका अपना भाई मानती हैं और इसलिए उन्होने युवराज को राखी भी बांधी है।
- शर्मा ने एकदिवसीय मैचों में तीन बार दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। यह संसार के अकेले ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने ऐसा किया है। है ना ये प्रेरणादायक रोहित शर्मा के बारे में?
- अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैचों में शर्मा ने चार शतक बनाए हैं और ऐसा करने वाले यह एकमात्र बल्लेबाज हैं।
- उनकी मां यह चाहती थी कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करके एक अच्छी सी नौकरी करें परंतु शर्मा ने अपना लक्ष्य क्रिकेटर बनना निर्धारित कर रखा था।
- रोहित को 2015 में शानदार खेल प्रदर्शन के कारण अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
- भारतीय क्रिकेट टीम के रोहित पहले ऐसे क्रिकेटर है जिनको ला लीगा फुटबॉल लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। है ना ये रोचक रोहित शर्मा के बारे में?
- इंडियन क्रिकेट टीम के शर्मा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने चार बार आईपीएल का फाइनल खेला और चारों बार जीता भी है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तान- धोनी, कोहली या कपिल?
ये थे रोहित शर्मा से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य। आशा है कि आपको ये अच्छे लगे होंगे।अगर आप रोहित शर्मा से जुड़े और भी तथ्य जानते हैं तो लिखना ना भूलें कमेंट्स में।
#स्पोर्ट्सक्रंच: कौन बेहतर है विराट कोहली और रोहित शर्मा में? #RohitSharma vs #ViratKohli https://t.co/wUh6hjAZir
— SportsCrunch (@SportsCrunch) June 17, 2020