नमस्कार। टेनिस के 4 दिग्गज खिलाड़ियों ने अब तक के टेनिस इतिहास में सौ मिलियन डॉलर यानी करीब 686 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। यह चार खिलाड़ी स्विजरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर, सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के राफेल नडाल है। वहीं ब्रिटेन के एंडी मर्रे अभी इस लिस्ट में काफी पीछे चल रहे है।
महिला टेनिस खिलाड़ियों में 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स इन तीन दिग्गज खिलाड़ियों के पास पहुंचने वाली है। आपको बता दें कि 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर ने बाकी दो खिलाड़िय़ों में से सबसे आगे है। वह टेनिस से अब तक 116, 974, 906 डॉलर यानी करीब 803 करोड़ रुपए कमा चुके है।
जबकि सर्बिया के नोवाक जोकोविच 114, 138, 326 डॉलर यानी 783 करोड़ रुपए कमा कर दूसरे पायदान पर है। वहीं अगर हम राफेल नडाल की बात करें तो अब तक उन्होंने टेनिस से करीब 592 करोड़ रुपए की कमाई की है। महिला टेनिस खिलाड़ी इस लिस्ट में 592 करोड़ रुपए कमा कर चौथे पायदान पर काबिज है। जबकि एंडी मरें 160, 837, 856 डॉलर करीब 417 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पांचवे नंबर पर हैं।
इससे पहले नोवाक जोकोविच ने चौथी बार टेनिस के सबसे पुराने खेल विम्बलडन कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। जोकोविच ने अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम का फाइनल खेल रहे एंडरसन को मात देकर यहां खिताब जीता है।
आपको बता दें कि एंडरसन ने इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टेनिस के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर को हरा कर मुकाबले के फाइनल में पहुंचे थे। लेकिन विम्बलडन के फाइनल मुकाबले में एंडरसन नोवाक जोकोविच को हरा ना सकें।